Lanka Premier League 2023 Live Telecast Details: आगामी 30 जुलाई से 21 अगस्त तक श्रीलंका में होने वाली लंका प्रीमियर लीग (Lanka Premier League) 2023 का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। स्टार स्पोर्ट्स एलपीएल (LPL) के मुकाबलों का सीधा प्रसारण विशेष रूप से भारत, श्रीलंका, पाकिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, नेपाल, मालदीव और संयुक्त अरब अमीरात समेत MENA रीजन (अल्जीरिया, बहरीन, मिस्र, ईरान, इराक, इजराइल, जॉर्डन, कुवैत, लेबनान, लीबिया, मोरक्को, ओमान, कतर, सऊदी अरब, सीरिया, ट्यूनीशिया, संयुक्त अरब अमीरात और यमन) में करेगा।

टूर्नामेंट में 5 टीमें कोलंबो स्ट्राइकर्स (Colombo Strikers), दांबुला ऑरा (Dambulla Aura), गाले टाइटंस (Galle Titans), जाफना किंग्स (Jaffna Kings) और बी-लव कैंडी (B-Love Kandy) हिस्सा लेंगी। टूर्नामेंट के मुकाबले दो स्थानों कोलंबो और कैंडी में खेले जाएंगे। लंका प्रीमियर लीग के चौथे संस्करण में लोकप्रिय श्रीलंकाई सितारे थिसारा परेरा, वानिदु हसरंगा, एंजेलो मैथ्यूज और कप्तान दासुन शनाका जैसे अन्य खिलाड़ी मौजूद होंगे।

बाबर आजम, शाकिब अल हसन और डेविड मिलर जैसे दिग्गज भी खेलेंगे

इसके अलावा पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम, बांग्लादेश के दिग्गज आलराउंडर शाकिब अल हसन और डेविड मिलर जैसे लोकप्रिय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर्स भी हिस्सा लेंगे। स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास आईसीसी, इंडियन प्रीमियर लीग, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया, इंडियन सुपर लीग, प्रीमियर लीग और विंबलडन समेत कई अन्य प्रमुख अंतरराष्ट्रीय और घरेलू खेल प्रतियोगिताओं के प्रसारण अधिकार हैं। अब इस क्लब में एलपीएल के जुड़ने से निश्चित रूप से नेटवर्क का क्रिकेट रोस्टर और अधिक समृद्ध हो जाएगा।

Lanka Premier League: बाबर आजम T20 क्रिकेट में 10 शतक लगाने वाले विश्व के दूसरे बल्लेबाज बने

एलपीएल के आधिकारिक प्रसारण कर्ता और आईपीजी ग्रुप के संस्थापक और सीईओ अनिल मोहन शंखधर ने बताया, ‘हमें लंका प्रीमियर लीग 2023 के चौथे संस्करण के लिए आधिकारिक टेलीविजन प्रसारक के रूप में स्टार स्पोर्ट्स की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। एलपीएल की शुरुआत के बाद से इसने न केवल क्रिकेट के एक रोमांचक ब्रांड का प्रदर्शन किया है, बल्कि प्रतिभाशाली क्रिकेटर्स को लगातार निखारने के लिए श्रीलंकाई क्रिकेट को एक मंच भी प्रदान किया है।’

उन्होंने कहा, ‘स्टार स्पोर्ट्स के साथ हम वैश्विक क्रिकेट दर्शकों को न केवल टी20 क्रिकेट के बेहद प्रतिस्पर्धी और आकर्षक ब्रांड को देखने का अवसर प्रदान करने को लेकर बहुत उत्साहित हैं, बल्कि भारत, श्रीलंका उपमहाद्वीप और MENA रीजन भर के प्रशंसकों के लिए नान-लाइव क्रिकेट सामग्री भी पेश करेंगे।’