Lanka Premier League 2022: लंका प्रीमियर लीग (Lanka Premier League) में जाफना किंग्स (Jaffna Kings) ने दांबुला औरा (Dambulla Aura) को हराकर अंकतालिका नें दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। जाफना किंग्स (Jaffna Kings) के लिए 40 साल के शोएब मलिक (Shoaib Malik) ने 15 गेंदों का सामना करते हुए 213.33 की स्ट्राइक रेट से 32 रन ठोके। उनके पारी के बदौलत जाफना किंग्स (Jaffna Kings) की 240 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा करने में सफल हो पाई। जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी दासुन शनाका की टीम 189 रन ही बना सकी और टीम को लगातार तीसरी हार मिली।

जाफना किंग्स ने खड़ा किया बड़ा स्कोर (Jaffna Kings scored big total)

दाम्बुला जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए जाफना किंग्स (Jaffna Kings) के लिए गुरबाज और अविष्का फर्नांडो ने मिलकर पहले विकेट के लिए 133 रनों की साझेदारी की। गुरबाज ने 35 गेंदों का सामना करते हुए 73 रनों की पारी खेली। वहीं उनके साथी बल्लेबाज अविष्का फर्नांडो ने 30 गेंदों में 54 रन बनाए।

उनके बाद खेलने आए धनंजय डी सिल्वा ने 19 रन बनाए। उनके अलावा समरविक्रमा ने 38 रन बनाए। शोएब मलिक ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 15 गेंदों में 32 रन बनाए और जाफना का स्कोर 4 विकेट पर 240 रन तक पहुँचाया। दाम्बुला के लिए लाहिरू कुमारा ने 2 विकेट झटके।

बड़े लक्ष्य के दवाब में आई दाम्बुला औरा (Dambulla Aura came under the pressure of a big total)

जवाब में इस बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी दाम्बुला औरा की टीम 8 विकेट के नुकसान पर 189 रन ही बना सकी। दाम्बुला को पहला झटका 26 के स्कोर पर ही लग गया। जॉर्डन कॉक्स 5 रन बनाकर चलते बने। उनके बाद सेवोन डेनियल ने 29 और भानुका राजपक्षे ने 38 रन बनाए। दासुन शनाका ने 44 रनों की पारी खेली लेकिन उनकी टीम 8 विकेट पर 189 रन तक पहुंची। बिनुरा फर्नान्डो ने 4 विकेट चटकाए। सुमिन्दा लक्षण ने 2 विकेट झटके।