Lanka Premier League: लंका प्रीमियर लीग (Lanka Premier League) के शनिवार को खेले गए मुकाबले में चामिका करुणारत्ने (Chamika Karunaratne) ने अंतिम 6 गेंद में 18 रन बनाकर कैंडी फैलकॉन्स (Kandy Falcons) को जीत दिला दिए। कैंडी फैलकॉन्स (Kandy Falcons) को एक गेंद पर एक रन चाहिए थे, गेंद बल्ले से नहीं लगी और विकेट कीपर के पास चली गई। इसी बीच क्रीज पर चामिका करुणारत्ने (Chamika Karunaratne) और इसुरु उड़ाना थे।

उड़ाना के बल्ले से गेंद नहीं लगी और दोनों विकेटों के बीच दौड़ पड़े। जाफना किंग्स (Jaffna Kings) के विकेटकीपर ने गेंद को विकेट की ओर थ्रो किया लेकिन गेंद विकेट पर नहीं लगी और दोनों बल्लेबाजों ने अपने रन पूरे करके टीम को जीत दिला दी। इस जीत के साथ कैंडी फैलकॉन्स की टीम जीत की हैट्रिक लगा दी।

कैंडी फैलकॉन्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी (Kandy Falcons won the toss and elected to bowl)

जफाना किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 147 रन बनाए। जाफना किंग्स (Jaffna Kings) के लिए शोएब मलिक ने 28, गुरबाज ने 16, अविष्का फर्नांडो ने 31 रन बनाए। कैंडी फैलकॉन्स के लिए इसुरु उड़ाना ने 2, हसरंगा ने 2, फेबियन ऐलन ने 2 और जाहूर खान ने 1 विकेट चटकाए।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी कैंडी फैलकॉन्स (Kandy Falcons) की शुरुआत अच्छी नहीं रही। कैंडी फैलकॉन्स की टीम 100 रन के भीतर 6 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद करुणारत्ने 15वें ओवर में बल्लेबाजी करने आए। उनकी टीम को आखिरी 5 ओवर में जीत के लिए 43 रन की जरूरत है। लेकिन, अगले दो ओवर में कैंडी फैलकॉन्स सिर्फ 9 रन ही बना पाई। अब आखिरी 3 ओवर में कैंडी फाल्कंस को 34 रन की जरूरत थी। लेकिन, 18वें ओवर में भी सिर्फ तीन ही रन आए। अब आखिरी 12 गेंद में कैंडी फाल्कंस को 31 रन की जरूरत थी।

आखिरी ओवर में 16 रन बनाकर जीते मैच (Matches won by scoring 16 runs in the last over)

आखिरी ओवर में कैंडी फैलकॉन्स को जीत के लिए 16 रन चाहिए थे। करुणारत्ने (Chamika Karunaratne) ने पहली दो गेंद पर छक्के जड़ मैच का पासा पूरी तरह पलट दिया और आखिरी गेंद पर टीम को रोमांचक जीत दिला दी। करुणारत्ने ने 162 की स्ट्राइक रेट से 16 गेंद पर 26 रन बनाए और टीम को जीत दिलाने के बाद पवेलियन लौटे। उन्होंने मैच में दो कैच भी लपके।