Chamika Karunaratne LPL 2022: लंका प्रीमियर लीग (Lanka Premier League) में बुधवार को खेले गए मुकाबले में एक घटना देखने को मिली जिसके बाद चामिका करुणारत्ने (Chamika Karunaratne) मैदान पर लहूलुहान हो गए। दरअसल कैच लेने के दौरान चामिका करुणारत्ने (Chamika Karunaratne) पीछे भागकर कैच पकड़ा लेकिन इस दौरान गेंद उनके मुंह पर लग गई और वो अपना 4 दांत तुड़वा बैठे। इसके बाद उनके मुंह से खून निकलने लगा। जिसके बाद वो मैदान से बाहर चले गए।
कैच लेने के दौरान तुड़वा बैठे तीन-चार दांत (Three-four teeth were broken while taking the catch)
गॉल ग्लैडिएटर्स और कैंडी फैलकॉन्स के बीच मैच खेला गया, जिसे कैंडी फैलकॉन्स ने पांच विकेट से अपने नाम कर लिया। इस मैच में कैच लेने के चक्कर में चामिका करुणारत्ने आगे के तीन-चार दांत टूट गए। गेंद चमिका के मुंह पर लगी, लेकिन उन्होंने कैच नहीं छोड़ा। कैच लेने के बाद उनके मुंह से खून निकलने लगा। उन्होंने गेंद साथी खिलाड़ी को दे दिया। इसके बाद वो मैदान से बाहर चले गए। उसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाना पड़ा।
कैच लेने के दौरान चोटिल होने का वीडियो हुआ वायरल (Video of injury while taking catch went viral)
चामिका करुणारत्ने के चोटिल होने और कैच लेने का वीडियो भी तेजी से वायरल होने लगा है। यह वीडियो लोगों को हैरान कर सकता है। वीडियो में साफ पता चल रहा है कि गेंद सीधा आकर उनके मुंह पर ही लगी। जिसके कारण उनके दांत टूट गए और अपने आप को चोटिल भी कर बैठे।
कार्लोस ब्रैथवेट की शानदार गेंदबाजी (Superb bowling by Carlos Brathwaite)
पारी के चौथे ओवर में कार्लोस ब्रैथवेट की गेंद पर फर्नांडो ने हवा मे शॉट खेला, लेकिन शॉट सही से टाइम नहीं हुई और हवा में चली गई। प्वाइंट पर खेड़े चामिका ने पीछे की ओर भागकर कैच ले लिया। इस गेंद पर फर्नांडो आउट तो हो गए, लेकिन कैंडी फैलकॉन्स की टीम को बड़ा नुकसान हुआ। कैंडी फैलकॉन्स के लिए कार्लोस ब्रैथवेट ने 4 ओवर में 14 रन देकर 4 विकेट चटकाए। गॉल ग्लैडिएटर्स ने पहली पारी में 8 विकेट खोकर 121 रन बनाए। जवाब में कैंडी फैलकॉन्स ने 15 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर मुकाबले को जीत लिया।