लंका प्रीमियर लीग (Lanka Premier League 2020) में आंद्रे रसेल की विस्फोटक बल्लेबाजी का क्रम जारी है। रसेल ने कोलंबो किंग्स की ओर से खेलते हुए जाफना स्टेलियंस के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। हंबनटोटा के ग्राउंड पर खेले गए मैच में कोलंबो की टीम ने जाफना की टीम को 6 विकेट से हराकर टॉप-2 में अपना स्थान बना लिया। पॉइंट टेबल में 8 अंकों के साथ जाफना पहले स्थान पर है। कोलंबो के दांबुला विकिंग के बराबर 6 अंक हैं, लेकिन वह रनरेट में आगे है।
मैच में कोलंबो ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जाफना ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 148 रन बनाए। उसके 6 बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके। टीम के लिए वनिंदु हसरंगा ने सबसे ज्यादा नाबाद 41 रन बनाए। उन्होंने 23 गेंद की पारी में 7 चौके और एक छक्का लगाया। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 178.26 रहा। अविष्का फर्नांडो ने 26, एम भानुका ने 21, कप्तान थिसारा परेरा ने 18 और बिनुरा फर्नांडो ने 11 रनों का योगदान दिया।
पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज शोएब मलिक इस मैच में भी फ्लॉप साबित हुए। वे सिर्फ 8 रन ही बना सके। इस टूर्नामेंट में मलिक ने नाबाद 27, 23, 9 और 1 रन बनाए हैं। कोलंबो की ओर से कैश अहमद ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। दुष्मंत चमीरा ने 2 विकेट अपने नाम किए। कप्तान एंजेलो मैथ्यूज, इसुरू उदाना, थरिंदु कौशल और आंद्रे रसेल को 1-1 सफलता मिली। 149 रन के लक्ष्य को कोलंबो की टीम ने 19.2 ओवर में 4 विकेट पर 151 रन बनाकर हासिल कर लिया।
कोलंबो के लिए सबसे ज्यादा रन दिनेश चंडीमल ने बनाए। उन्होंने 51 गेंद पर नाबाद 68 रनों की पारी खेली। इस दौरान 7 चौके और 2 छक्का लगाया। उनका स्ट्राइक रेट 133.33 का रहा। बीच के ओवरों में कोलंबो की टीम ने धीमी बल्लेबाजी की। इससे लगने लगा कि मैच फंस सकता है। 12वें ओवर में मैथ्यूज के आउट होने के बाद क्रीज पर आए रसेल ने तूफानी बल्लेबाजी कर मैच को कोलंबो की झोली में डाल दिया। वे 20 गेंद पर 30 रन बनाकर आउट हुए। इस दौरान 2 चौके और 3 छक्के लगाए। उनका स्ट्राइक रेट 160 का रहा। मैथ्यूज ने 22, लॉरी इवान्स ने 14 और टी डी सिल्वा ने नाबाद 10 रनों का योगदान दिया। जाफना के लिए हसरंगा ने दो विकेट चटकाए।