भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के उप कप्तान अजिंक्य रहाणे मौजूदा मध्यक्रम के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं। उनका विदेशी मैदानों पर प्रदर्शन शानदार रहा है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि बचपन से उनका मोटिवेटर और सपोर्टर कौन था। जी हां, उनके बचपन की दोस्त और पत्नी राधिका धोपावकर बचपन से ही यह उनकी प्रेरणा और समर्थक रहीं हैं। रहाणे और राधिका की प्रेम कहानी पुरानाी बॉलीवुड फिल्मों जैसी ही है। जिसमें लड़का-लड़की एक ही स्कूल में पढ़ते हैं। वहीं दोनों के मन में प्यार का अंकुर फूटता है। दोनों एक दूसरे से बेइंतहा मोहब्बत करने लगते हैं और फिर हमेशा के लिए एक दूसरे के हो जाते हैं।

महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में स्थित एक गांव अश्वी खुर्द में 6 जून 1988 को जन्में अजिंक्य रहाणे और राधिका धोपावकर एक ही मोहल्ले में रहते थे। आसपास रहने के कारण अक्सर दोनों की मुलाकात होती थी। यह मुलाकात धीरे-धीरे प्यार में बदली। दोनों परिवारों को उनकी दोस्ती के बारे में तो पता था, लेकिन यह नहीं पता था कि वे एक-दूसरे को अपना दिल दे बैठे हैं। रहाणे और राधिका ने भी घरवालों को ज्यादा दिनों तक सस्पेंस में नहीं रखा और इजहार-ए-मोहब्बत कर दिया।

रहाणे और राधिका 26 सितंबर 2014 को शादी के बंधन में बंध गए। हालांकि, रहाणे अपनी शादी में एक ऐसी गलती कर बैठे, जिसके कारण उन्हें राधिका के सामने शर्मसार होना पड़ा था। दरअसल, रहाणे अपनी शादी में टी-शर्ट और जींस पहने ही दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ राधिका के घर पहुंच गए थे। उन्हें इस पोशाक में देखते ही राधिका गुस्से में घूरकर उन्हें देखने लगीं। रहाणे उस घटना को जिंदगी की सबसे बड़ी गलती मानते हैं। रहाणे ने एक शो में बताया था कि उस समय खुद के लिए खरीदारी करने का उनके पास समय नहीं था। उन्हें यह भी लगा था कि राधिका के घरवाले उन्हें शादी के लिए कपड़े देंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

रहाणे के बारे एक और बात जो शायद कम ही लोगों को पता है कि उन्हें कराटे में भी ब्लैक बेल्ट हासिल कर रखी है। रहाणे ने 12 साल की उम्र में ही ब्लैक बेल्ट हासिल कर ली थी। आज भी जब मौका मिलता है तो वह कराटे की प्रैक्टिस करना नहीं भूलते। यही नहीं, रहाणे की पहचान भले ही सफल टेस्ट बैट्समैन के रूप में हो, लेकिन वह आईपीएल में 6 गेंद में 6 चौके लगाने वाले वह इकलौते बल्लेबाज हैं। उन्होंने 2012 में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए यह उपलब्धि हासिल की थी।