टोक्यो ओलंपियन लंबी कूद खिलाड़ी मुरली श्रीशंकर ने यूनान के चानिया में वेनिजेलिया-चानिया 2022 एथलेटिक्स मीट में 7.95 मीटर की कूद के साथ स्वर्ण पदक जीता। रविवार को इस स्पर्धा में फ्रांस के जूल्स पोमेरी (7.73 मीटर) और एरवान कोनाटे (7.71 मीटर) ने क्रमश: रजत और कांस्य पदक जीते। श्रीशंकर के नाम 8 . 36 मीटर का राष्ट्रीय रिकॉर्ड है।

पिछले महीने 8.36 मीटर की कूद के साथ राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाने वाले श्रीशंकर ने इससे पहले यूनान में ही 12वीं अंतरराष्ट्रीय जंपिंग मीट में 8.31 मीटर की कूद लगाकर स्वर्ण पदक जीता था। केरल के इस एथलीट ने सत्र की पहली इंडिया ओपन जंप्स मीट में 8.14 और 8.17 मीटर की कूद लगाई थी। उन्होंने कोझिकोड में फेडरेशन कप में अपना ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ कर विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2022 के लिए क्वालीफाई किया था। 

माना पटेल ने ‘सर्वश्रेष्ठ भारतीय समय’ हासिल किया- भारतीय तैराक माना पटेल ने फ्रांस में मारे नोस्ट्रम तैराकी के कैनेट चरण में महिलाओं की 100 मीटर बैकस्ट्रोक स्पर्धा में ‘सर्वश्रेष्ठ भारतीय समय’ निकाला। गुजरात की 22 साल की ओलंपियन तैराक ने प्रतियोगिता के आखिरी दिन रविवार रात को एक मिनट 03.69 सेकंड के समय के साथ अपना व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।

पहले भी यह रिकॉर्ड माना के ही नाम था- इससे पहले भी यह रिकॉर्ड पिछले साल टोक्यो ओलंपिक में भाग ले चुकी इस तैराक के नाम ही था। उन्होंने पिछले साल बेलग्रेड में एक मिनट 03.87 सेकंड का समय लिया था। माना ने 15वें स्थान पर रहते हुए ‘बी’ स्पर्धा के फाइनल के लिए क्वालीफाई किया।

राष्ट्रीय तैराकी चैम्पियनशिप के रिकॉर्ड को राष्ट्रीय रिकॉर्ड माना जाता है- फाइनल में उन्होंने एक मिनट 03.87 सेकंड का समय निकाला। तैराकी में राष्ट्रीय तैराकी चैम्पियनशिप के रिकॉर्ड को राष्ट्रीय रिकॉर्ड माना जाता है, जबकि किसी अन्य प्रतियोगिता के रिकॉर्ड समय को ‘सर्वश्रेष्ठ भारतीय समय’ कहा जाता है।