खेल जगत में हर दिन कुछ न कुछ ऐसे वाकये होते हैं जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचाता है। मैदान में रिकॉर्ड बनना और बिगड़ना तो कोई नई बात नहीं है। कई बार तो ऐसा होता है कि घरेलू मुकाबले का कोई वाकया धमाल मचा जाता है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है, जिसमें गेंदबाज की अजीबोगरीब हरकत के चलते ये वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखकर आपकी भी हंसी नहीं रुकेगी।
दरअसल ये वाकया एक लोकल टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक गेंदबाज ने अपना पूरा रन अप लेने के बाद पूरी जान लगाकर गेंद फेंकी लेकिन ये एक वाइड गेंद रही। ये सिर्फ एक आम वाइड गेंद नहीं थी बल्कि इस बाएं हाथ के गेंदबाज के हाथों से गेंद छूटी और बल्लेबाज या पिच तो दूर की बात है, ये प्वाइंट दिशा में खड़े फील्डरों को चकमा देती हुई सीधे बाउंड्री के पार चली गई।
इंटरनेशनल क्रिकेट की बात करें तो यहां भी वाइड गेंद के कई किस्से सुर्खियों में रहे हैं। आमतौर पर वाइड गेंद के पीछे जो वजह बताई जाती है वो ये है कि गेंदबाज के हाथ से गेंद स्लिप कर जाती है जिसके चलते वो वाइड हो जाती है। हालांकि इस गेंदबाज की गेंद तो वाइड नहीं बल्कि ऐसा लग रहा था कि बल्लेबाज ने एक शानदार शॉट प्वाइंट की दिशा में फेका हो।