लीजेंड्स क्रिकेट लीग के पांचवें मैच में इंडिया महाराजा के खिलाफ वर्ल्ड जाइंट्स के ओपनर बल्लेबाज क्रिस गेल का बल्ला जमकर चला और उन्होंने तेज पारी के दम पर अपनी टीम को 3 विकेट से जीत दिला दी। इंडिया महाराजा की तरफ से सुरेश रैना ने भी अच्छी पारी खेली थी, लेकिन गेल के सामने उनकी इनिंग फीकी पड़ गई। इस मैच में इंडिया महाराजा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 136 रन बनाए थे। इसके बाद वर्ल्ड जाइंट्स ने 137 रन के जीत के लक्ष्य को 3 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया। वर्ल्ड जाइंट्स ने 18.4 ओवर में 7 विकेट पर 139 रन बनाए। क्रिस गेल को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

सुरेश रैना ने खेली 49 रन की पारी

इस मैच में इंडिया महाराजा के नियमित कप्तान गौतम गंभीर नहीं खेले और उनकी जगह टीम की कप्तानी हरभजन सिंह ने की। पहली पारी में बल्लेबाजी के लिए उतरी इस टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 11 रन के स्कोर पर टीम ने अपना पहला विकेट रॉबिन उथप्पा के तौर पर गंवा दिया जिन्होंने सिर्फ 5 रन बनाए। इसके बाद मानविंदर बिस्ला 34 गेंदों पर 36 रन बनाकर आउट हो गए। यूसुफ पठान कुछ खास नहीं कर पाए और सिर्फ 3 रन पर आउट हो गए जबकि इरफान पठान ने 20 गेंदों पर 2 छक्के व एक चौके की मदद से तेज 25 रन बनाए। सुरेश रैना ने टीम के लिए सबसे बेहतरीन पारी खेली, लेकिन एक रन से अर्धशतक लगाने से चूक गए। उन्होंने 41 गेंदों पर 3 छक्के व 2 चौकों की मदद से 49 रन बनाए। वर्ल्ड जाइंट्स की तरफ से ब्रेट ली तीन विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज रहे।

गेल ने बिगाड़ा इंडिया महाराजा का खेल

दूसरी पारी में वर्ल्ड जाइंट्स की तरफ से पारी की शुरुआत करने क्रिस गेल और हाशिल अमला आए और दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 42 रन की साझेदारी हुई। अमला जहां 6 रन बनाकर आउट हुए तो वहीं शेन वॉटसन ने टीम के लिए 16 गेंदों पर 5 चौकों की मदद से 26 रन की पारी खेली। कप्तान आरोन फिंच 5 रन जबकि रोस टेलर 7 रन बनाकर आउट हुए। क्रिस गेल ने बेहतरीन पारी खेली और दिखाया कि उनमें अभी भी दमखम बाकी है। उन्होंने 46 गेंदों पर एक छक्का व 9 चौकों की मदद से 57 रन की पारी खेलते हुए इंडिया महाराजा की जीत की राह मुश्किल कर दी। गेल को सुरेश रैना ने पगबाधा आउट कर दिया, लेकिन इसके बाद टिनो बेस्ट और वान विक ने टीम को 3 विकेट से जीत दिला दी।