Legends League Cricket 2022, Manipal Tigers vs Bhilwara Kings: लीजेंड्स लीग क्रिकेट (Legends League Cricket) 2022 के दूसरे मैच में भीलवाड़ा किंग्स ने मणिपाल टाइगर्स को 3 विकेट से हराया। लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में 18 सितंबर की रात खेले गए इस मैच में भीलवाड़ा किंग्स ने टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला किया।
हरभजन सिंह की अगुआई वाली मणिपाल टाइगर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 153 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी इरफान पठान की भीलवाड़ा किंग्स ने 19.4 ओवर में 7 विकेट पर 156 रन बनाकर टूर्नामेंट में जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की।
भीलवाड़ा किंग्स की ओर से यूसुफ पठान ने 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 28 गेंद में 44 रन की पारी खेली। वेस्टइंडीज के बॉलिंग ऑलराउंडर टिनो बेस्ट ने 2 चौके और एक छक्के की मदद से 7 गेंद में 15 रन की नाबाद पारी खेली। इन दोनों के अलावा तन्मय श्रीवास्तव ने 28 गेंद में 28, निक कॉम्प्टन ने 18 गेंद में 18, राजेश बिश्नोई ने 15 गेंद में 13, इरफान पठान ने 13 गेंद में 15 रन की पारियां खेलीं।
मणिपाल टाइगर्स की ओर से रेयान जय साइडबॉटम (Ryan Jay Sidebottom) ने 4 ओवर में 38 रन देकर 3 विकेट लिए। उनके अलावा क्रिस मोफू (Chris Mpofu) ने 3.4 ओवर में 37 रन देकर 2 विकेट लिए। हरभजन सिंह और मुथैया मुरलीधरन भी 1-1 विकेट लेने में सफल रहे।
इससे पहले कैरेबियाई दिग्गज फिडेल एडवर्ड्स ने गेंदबाजी में कहर बरपाया। उन्होंने 4 ओवर में 30 रन देकर 4 विकेट झटके। उन्होंने स्वप्निल असोनदकर, मोहम्मद कैफ, रिकॉर्डो पॉवेल और कोरी एंडरसन के विकेट झटके।
एक समय मणिपाल टाइगर्स का स्कोर 3.5 ओवर में 4 विकेट पर 15 रन हो गया था। इसके बाद कैफ ने जिम्बाब्वे के विकेटकीपर बल्लेबाज टेटेंडा टाइबू के साथ मिलकर स्कोर को 50 के पार पहुंचाया। टाइबू 13 गेंद में 17 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
मोहम्मद कैफ ने बाद में प्रदीप साहू के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 43 गेंद में 59 रन की साझेदारी की। प्रदीप साहू ने 2 चौके और एक छक्के की मदद से 19 गेंद में 30 रन की पारी खेली। कैफ ने शिवाकांत शुक्ला के साथ मिलकर 7वें विकेट के लिए 25 गेंद में 41 रन की पार्टनरशिप की।
मोहम्मद कैफ 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर इरफान पठान को अपना कैच थमा बैठे। उन्होंने 10 चौके की मदद से 59 गेंद में 73 रन बनाए। शिवाकांत शुक्ला 2 चौके की मदद से 12 गेंद में 16 रन बनाकर नाबाद रहे।
भीलवाड़ा टाइगर्स की ओर से फिडेल एडवर्ड्स के अलावा इरफान पठान, मोंटी पनेसर और एस श्रीसंत ने एक-एक विकेट लिए। फिडेल एडवर्ड्स को मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। इस जीत के साथ भीलवाड़ा टाइगर्स पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई। पहले नंबर पर गुजरात जॉइंट्स है।