Legends League Cricket 2022: वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज रिकॉर्डो पॉवेल और न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर कोरी एंडरसन ने लगभग सब कुछ किया, लेकिन खेल खत्म होने से पहले ही उनका पवेलियन लौटना मणिपाल टाइगर्स को महंगा पड़ा, क्योंकि हरभजन सिंह की अगुआई वाली टीम शनिवार एक अक्टूबर रात बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में लीजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी) 2022 के खिताब की रेस से बाहर हो गई।

मणिपाल टाइगर्स और इंडिया कैपिटल्स के बीच सीजन के आखिरी लीग मुकाबले रोमांचक अंत हुआ। मणिपाल टाइगर्स ने मैच की आखिरी गेंद पर 3 विकेट से जीत हासिल की। हालांकि, विडंबना यह है कि इस जीत के बावजूद मणिपाल टाइगर्स की खिताब जीतने की उम्मीदों पर पानी फिर गया।

टाइगर्स और गुजरात जायंट्स ने टूर्नामेंट में 6-6 मैच में 5-5 अंक हासिल किए, लेकिन नेट रन रेट कम रहने के कारण हरभजन सिंह की टीम चार टीमों की अंक तालिका में सबसे नीचे रही। गुजरात जायंट्स का नेट रन रेट -0.366 था, वहीं मणिपाल टाइगर्स का आंकड़ा -0.467 के साथ समाप्त हुआ।

लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2022 में केवल शीर्ष तीन टीमों को ही प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करना था। अब रविवार 2 अक्टूबर 2022 को फाइनल में जगह बनाने के लिए इंडिया कैपिटल्स को क्वालिफायर में इरफान पठान की अगुआई वाली भीलवाड़ा किंग्स से होगा।

एलिमिनेटर मुकाबले में सोमवार को क्वालिफायर हारने वाली टीम गुजरात जायंट्स के खिलाफ खेलेगी। दोनों मुकाबले जोधपुर (Jodhpur) के बरकतउल्लाह खान स्टेडियम (Barkatullah Khan Stadium) में खेले जाएंगे। फाइनल मैच 5 अक्टूबर को खेला जाना है।

इंडिया कैपिटल्स और मणिपाल टाइगर्स के बीच मैच की बात करें तो हरभजन सिंह की टीम को जीत के लिए 184 रन का लक्ष्य मिला था। उनके ओपनर रिकॉर्डो पॉवेल 8 चौके और 7 छक्के की मदद से 52 गेंद में 96 बनाकर पवेलियन लौटे।

जब मणिपाल टाइगर्स का स्कोर 16.4 ओवर में 2 विकेट पर 167 रन था, तो उन्हें गुजरात जायंट्स के मुकाबले बेहतर नेट रनरेट हासिल करने के लिए अगली 10 गेंद में शेष 17 रन बनाने की जरुरत थी।

जिस तरह से पॉवेल और कोरी एंडरसन ने गेंदबाजों की पिटाई कर रहे थे, उसे देखकर ऐसा लग रहा था कि मणिपाल टाइगर्स की 10 गेंद में 17 रन ठोक देगी। लेकिन मैच नाटकीय रूप से पलट गया।

पहले कोरी एंडरसन (21 गेंद में 39 रन) आउट हुए और फिर कुछ गेंद बाद पॉवेल भी आउट हो गए। कैरेबियाई बिग-हिटर ने सिर्फ 30 गेंद में अपना पचासा पूरा किया था। पॉवेल जब पवेलियन लौटे तब मणिपाल टाइगर्स को 3 गेंद में 11 रन चाहिए थे।