अपने घर में खेल रही प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) की नई टीम यूपी योद्धा को मंगलवार को बेहद रोचक मुकाबले में बंगाल वॉरियर्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा है। बाबू बनारसी दास इनडोर स्टेडियम में खेले गए सीजन-5 के इस मैच में बंगाल ने यूपी को 32-31 से मात दी। सीजन-5 के सबसे मंहगे खिलाड़ी यूपी के कप्तान नितिन तोमर ने अपनी टीम के लिए आठ अंक जुटाए और उनका साथ दिया सात अंक लेने वाले ऋषांक देवाडिगा ने। लेकिन यह दोनों स्टार खिलाड़ी बंगाल के लिए सुपर-10 लगाने वाले दीपक नरवाल से पीछे ही रहे।
दोनों टीमों के बीच मुकाबला कांटे का रहा। शुरुआत से ही दोनों टीमों के बीच की जंग देखने लायक थी। नितिन ने मैच की पहली सफल रेड डालते हुए यूपी का खाता खोला। लेकिन जांग कुन ली ने अगले ही पल बंगाल की बराबरी कर दी। मनिंदर सिंह ने दो अंक लेकर यूपी को फिर आगे कर दिया, लेकिन एक बार फिर बंगाल ने 3-3 से बराबरी कर ली। इसी तरह अंकों की जद्दोजहद चलती रही। हाफ टाइम तक बंगाल 19-14 से बढ़त लेने में कामयाब रही।
दूसरे हाफ में आते ही यूपी ने लगातार दो अंक लिए और बराबरी की कोशिश की, लेकिन बंगाल ने किसी तरह अपनी बढ़त को बनाए रखा और स्कोर 22-19 कर लिया। यूपी ने हार नहीं मानी और 32वें मिनट में भूपिंदर सिंह की सफल रेड से स्कोर 25-25 से बराबर कर लिया। 34वें मिनट में बंगाल ने यूपी के कप्तान नितिन की रेड को असफल करते हुए एक अंक की बढ़त ली और इसके बाद दीपक नरवाल ने डू ऑर डाई रेड में तीन अंक लेते हुए बंगाल को 28-25 से आगे कर दिया। हालांकि ऋषांक की सफल रेड और दीपक नरवाल को आउट कर यूपी ने एक बार फिर 29-29 से बारबरी कर ली। इसके बाद बंगाल ने यूपी के दो अहम खिलाड़ी नितिन और ऋषांक को मैट से बाहर भेजते हुए जीत दर्ज की।
यहां पढ़ें Pro Kabaddi 2017, UP Yodha vs Bengal Warriors Match :
[show_kabbadi_matchcenter matchid=”326″]
10:23 PM : बंगाल वॉरियर्स 1 अंक के अंतर से इस मैच को जीत गई।
10:21 PM : यूपी मैच में 1 अंक पिढ़ती हुई। बंगाल 32, यूपी 31
10:19 PM : बंगाल के पास 3 अंक की लीड। यूपी 29
10:18 PM : नितिन तोमर डैश आउट। यूपी 29, बंगाल 30
10:15 PM : मुकाबला 29-29 की बराबरी पर।
10:14 PM : मैच खत्म होने में साढ़े तीन मिनट शेष। इसी बीच यूपी को एक टेक्निकल प्वाइंट मिला। यूपी 28, बंगाल 29
10:12 PM : इस सीजन दीपक नरवाल दूसरा सुपर-10 करने में कामयाब। बंगाल 28, यूपी 26
10:10 PM : डू ऑर डाई रेड में नितिन तोमर टैकल हुए। बंगाल के पास लीड वापस। इस मैच का पलड़ा किसी भी ओर झुक सकता है।
10:09 PM : यूपी के संतोष को ग्रीन कार्ड मिला।
10:08 PM : मैच के 34वें मिनट मुकाबला 25-25 की बराबरी पर।
10:08 PM : रिशांक देवाडिगा ने मैच में दूसरी बार सुरजीत को टच आउट किया। यूपी 24, बंगाल 25
10:06 PM : हाजी ताजिक को राहुल कुमार ने टैकल किया। बंगाल 25, यूपी 23
10:04 PM : यूपी मैच में वापसी करता हुआ। ये मुकाबला बेहद कांटे की टक्कर का हो चुका है। बंगाल 24, यूपी 23
10:04 PM : दीपक नरवाल मैच में अभी तक 8 अंक जुटा चुके हैं।
10:02 PM : दीपक नरवाल ने रेड में 2 टच प्वाइंट लिए। बंगाल (24) के पास 3 अंक की लीड।
10:01 PM : नितिन तोमर ने रेड में प्वाइंट लिया। बंगाल 22, यूपी 21
9:59 PM : मैच खत्म होने में 12 मिनट शेष। बंगाल 22, यूपी 20
9:58 PM : भूपेंद्र सिंह के स्थान पर श्रीकांत तेवतिया कोर्ट में आए।
9:56 PM : बंगाल बढ़त को लगातार मजबूत करती हुई। यूपी (18) 4 अंक पीछे।
9:55 PM : रिशांक देवाडिगा को सुरजीत सिंह ने टैकल किया। बंगाल 21, यूपी 18
9:54 PM : नितिन तोमर वापस कोर्ट में। यूपी (17) फिलहाल तीन प्वाइंट्स से पिछड़ती हुई।
9:52 PM : डू ऑर डाई रेड में नितिन तोमर में नाकाम। बंगाल 20, यूपी 16
9:50 PM : मनिंदर सिंह 7 रेड में से 2 ही प्वाइंट ले सके हैं। बंगाल (19) के पास 3 अंक की लीड।
9:49 PM : दूसरे हाफ की पहली रेड में नितिन तोमर ने दीपक नरवाल को आउट किया। बंगाल 19, यूपी 15
9:45 PM : पहले हाफ तक यूपी योद्धा ऑलआउट। दीपक नरवाल ने रेड में शेष दोनों डिफेंडर्स को आउट किया। यूपी 5 अंक से पिछड़ती हुई। बंगाल 19, यूपी 14
9:42 PM : बंगाल मुकाबले में लीड करते हुए। यूपी योद्धा ने हालांकि बेहद करीबी मैच खेला।
9:32 PM : चैन कुन ली बोनस लेकर वापस। मुकाबला 6-6 की बराबरी पर।
9:30 PM : रिशांक देवडिगा की रेड में यूपी को 1 अंक मिला। बंगाल 4, यूपी 6
9:29 PM : दीपक नरवाल को ग्रीन कार्ड मिला।
यहां पढ़ें Pro Kabaddi 2017, Gujarat Fortunegiants vs Puneri Paltan Match :
9:28 PM : बंगाल काफी वक्त बाद अंक लेने में कामयाब। नितिन तोमर टैकल। बंगाल 4, यूपी 5
9:26 PM : नितिन तोमर ने सफल रेड की। यूपी ने लीड बनाई। बंगाल 3, यूपी 4
9:24 PM : दीपक नरवाल टैकल। यूपी 3, बंगाल 3
9:23 PM : बंगाल लीड में। यूपी 2, बंगाल 3
9:20 PM : जैंग कुन ली ने पहली रेड में बोनस लिया। मुकाबला 1-1 की बराबरी पर।
9:19 PM : मैच का पहला प्वाइंट यूपी के कप्तान नितिन तोमर ने लिया।
9:18 PM : यूपी योद्दा ने टॉस जीतकर कोर्ट चुना।
9:08 PM : मैच अब से कुछ ही देर में शुरू होने जा रहा है। इसी कोर्ट पर अभी कुछ देर पहले गुजरात ने पुणेरी को 6 अंक से मात दी है।
8:48 PM : पिछले मैच में जयपुर , यूपी को मात दे चुका है।
8:35 PM : यूपी के लिए कप्तान नितिन तोमर शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।
8:25 PM : जयपुर टीम काफी हद तक पिछले कुछ मैचों में जसवीर सिंह पर निर्भर है।