दबंग दिल्ली प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सीजन-5 में अपने घरेलू चरण में एक भी जीत हासिल नहीं कर सकी। दिल्ली ने अपने घर में छह मैच खेले जिसमें सभी मैचों में उसे हार मिली। त्यागराज स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में खेले गए गए घरेलू चरण के आखिरी मैच में गुरुवार को दिल्ली को तेलुगू टाइटंस के हाथों 44-22 से हार का सामना करना पड़ा। दिल्ली इस सीजन में पहली ऐसी टीम है जिसने अपने घर में एक भी मैच नहीं जीता है।

टाइटंस की जीत के हीरो एक बार फिर उसके स्टार रेडर राहुल चौधरी रहे। राहुल ने 21 रेड डालीं जिसमें से 15 में सफलता हासिल की। दिल्ली के लिए ईरानी खिलाड़ी अबोफजल ने सबसे ज्यादा सात अंक लिए।

टाइटंस शुरू से ही मेजबानों पर हावी रही। छह मिनट के खेल में ही उसने दिल्ली पर 7-3 की बढ़त ले ली थी। यहां से उसने मेजबान को वापसी का कोई भी मौका नहीं दिया और लगातार अंक लेते हुए पहले की समाप्ति तक 20-12 की बढ़त ले ली।

दूसरे हाफ में दर्शकों की अपनी टीम से वापसी की उम्मीद थी लेकिन टाइटंस ने इस हाफ में भी दिल्ली को वापसी का एक भी मौका नहीं दिया। दिल्ली ने हालांकि दूसरे हाफ की शुरुआत में ही कुछ अंक बटोरे और स्कोर 26वें मिनट तक 17-22 कर लिया। टाइटंस ने यहां अपने आप को संभाला और फिर दिल्ली को बाकी बचे 14 मिनट में सिर्फ पांच अंक ही लेने दिए।

यहां पढ़ें Dabang Delhi vs UP Yoddha:

[show_kabbadi_matchcenter matchid=”384″]

तेलुगु टाइटंस ने 44-22 से जीत दर्ज की।

-34वें मिनट तक तेलुगु टाइटंस के पास 7 अंक की लीड।

-मैच खत्म होने में 13 मिनट बाकी। तेलुगु 22, दिल्ली 17

-पहले हाफ तक तेलुगु के पास 20-12 से लीड

मैच के 9वें मिनट दिल्ली ऑलआउट। तेलुगु 13, दिल्ली 6

-राहुल चौधरी ने मिराज शेख को टच किया। दिल्ली 3, तेलुगु 9

-साढ़े तीन मिनट तक तेलुगु ने 4 अंक की लीड कायम की। दिल्ली 1, तेलुगु 5

-मैच में पहले दो अंक तेलुगु टाइटंस के खाते में।

दिल्ली ने टॉस जीतकर कोर्ट चुना।

-इस मैच में रोहित राणा तेलुगु टाइटंस के लिए कप्तानी कर रहे हैं।

-दबंग दिल्ली अपने घर में इस सीजन एक भी जीत दर्ज नहीं कर सकी है।

-तेलुगु टाइटंस के लिए कप्तान राहुल चौधरी शुरुआत से ही शानदार फॉर्म में हैं।

-मैच 15 मिनट में शुरू होने जा रहा है।

तेलुगु टाइटंस :

रेडर – अथुल एमएस, मोहसेन जाफरी, मुनीश, नीलेश सालुंके, विकास, विकास कुमार, विक्रांत, विनोथ कुमार

डिफेंडर – अमित सिंह चिल्लर, फरहद रहीमी, रोहित राणा, सोमबीर, विनोद कुमार

ऑलराउंडर – राकेश कुमार, विशाल भारद्वाज, राहुल चौधरी

दबंग दिल्ली :

रेडर – अबोलफजल मगशोडलू महाली, आनंद पाटिल, रवि दलाल, रोहित बालियान, सूरज देसाईं, सुरेशु कुमार, विपिन मलिक

डिफेंडर – बाजीराव हेगड़े, नीलेश शिंदे, सुनील विशाल

ऑलराउंडर – चेतन एस, रूपेश तोमर, तपस पाल, विशाल, मिराज शेख