प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के स्टार रेडर राहुल चौधरी के नेतृत्व वाली टीम तेलुगू टाइटंस का सीजन-5 में हार का सिलसिला बदस्तूर जारी है। गुरुवार को उसे मौजूदा विजेता पटना पाइरेट्स ने लगातार पांचवीं हार पर मजबर किया। गाचीबावली स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पटना ने टाइंटस को 36-43 से हराया। अपने पहले मैच में तमिल थावाइवाज को हराकर विजयी आगाज करने वाली इस टीम ने इसके बाद अपना लय पूरी तरह खो दिया और इसी का नतीजा है कि उसे एक के बाद एक लगातार पांच बार मुंह की खानी पड़ी है।

एक बार फिर टाइटंस की टीम की हार का कारण कप्तान पर अति आत्मनिर्भरता रही। राहुल ने अकेले 12 अंक लिए जबकि उनका कोई और साथी उनके साथ खड़ा नहीं रहा। वहीं पटना की तरफ से कप्तान प्रदीप नरवाल ने 12, मोनू गोयट ने 10 अंक लिए।

पटना ने अच्छी शुरुआत की और पहले दो मिनट में ही 3-0 की बढ़त ले ली। तीसरे मिनट में निलेश सालुंके ने टाइंटस के लिए सफल रेड मारते हुए उसका खाता खोला। यहां से टाइंटस ने कुछ अंक लेकर स्कोर 6-6 से बराबर कर लिया, लेकिन मौजूदा विजेता पटना ने इसी बीच 12-10 की बढ़त ले ली, लेकिन टाइंटस एक बार फिर बराबरी करने में कामयाब रहे और स्कोर 12-12 कर लिया। लेकिन यहां से पटना ने अपने बेहतरीन खेल दिखाया और हाफटाइम में 23-16 की बढ़त के साथ गई।

दूसरे हाफ में टाइंटस अगले छह मिनट में सिर्फ एक अंक ले पाई थी जबकि पटना ने नौ अंक लेकर उस पर भारी दबाव बना दिया था। 32-17 से आगे चल रही पटना 23- 40 के मजबूत स्कोर के साथ आगे बढ़ रही थी तभी टाइंटस ने लगातार अंक लेने शुरू किए। लेकिन अंत में उसकी मेहनत जाया गई क्योंकि वह इस हार के अंतर को ही कम कर सकी लेकिन हार को टाल नहीं सकी।

रेड से पटना ने 22 और टाइटंस ने 20 अंक लिए। टैकल से पटना ने 13 अंक जोड़े तो टाइटंस ने 10 अंक। पटना ने चार ऑल आउट अंक हासिल किए जबकि टाइटंस को दो ऑल आउट अंक मिले। दोनों टीमों ने चार-चार अतिरिक्त अंक अपने खाते में डाले।

यहां पढ़ें Pro Kabaddi Season 5 2017, Telugu Titans vs Patna Pirates Match :

[show_kabbadi_matchcenter matchid=”296″]

8.59 PM: पटना पाइरेट्स ने तेलुगू को 43-36 से हराया।

8.20 PM: पहले हाफ के बाद पटना पाइरेट्स 23-16 से आगे।

8.08 PM: 8 मिनट के खेल के बाद तेलुगू टाइटंस 7-6 से आगे

8.05 PM: पटना पाइरेट्स 4-3 से आगे।

इन्हें दो जोन में इस प्रकार बांटा गया है…

जोन- ए : दबंग दिल्ली, पुणेरी पल्टन, गुजरात फार्च्यून जाएंट्स, यू मुंबा, हरियाणा स्टीलर्स, जयपुर पिंक पैंथर्स।

जोन-बी : तेलुगु टाइटंस, यूपी योद्धा, बेंगलुरु बुल्स, पटना पाइरेट्स, तमिल थलाइवाज, बंगाल वॉरियर्स।

पटना पाइरेट्स :

रेडर – मोहम्मद जाकिर हुसैन, मोनू गोयत, विजय, विकास जागलान, विनोद कुमार, विष्णु उथमन

डिफेंडर – जयदीप, मनीष कुमार, सचिन शिंगड़े, संदीप, सतीश कुमार, वीरेंद्र सिंह, विशाल माने

ऑलराउंडर – अरविंद कुमार, जवाहर, मोहम्मद मगशोडलू, प्रवीण बीरवाल, प्रदीप नरवाल

तेलुगु टाइटंस :

रेडर – अथुल एमएस, मोहसेन जाफरी, मुनीश, नीलेश सालुंके, विकास, विकास कुमार, विक्रांत, विनोथ कुमार

डिफेंडर – अमित सिंह चिल्लर, फरहद रहीमी, रोहित राणा, सोमबीर, विनोद कुमार

ऑलराउंडर – राकेश कुमार, विशाल भारद्वाज, राहुल चौधरी