Pro Kabaddi 2018, Haryana Steelers vs Puneri Paltan: नितिन तोमर के 10, अक्षय जाधव के आठ और राजेश मंडल के सात अंकों के सहारे पुनेरी पल्टन ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के छठे सीजन के 16 वें मैच में रविवार को हरियाणा स्टीलर्स को एकतरफा अंदाज में 45-27 से पराजित कर दिया। पुनेरी की जोन-ए में चार मैचों में यह दूसरी जीत है जबकि हरियाणा को चार मैचों में तीसरी हार का सामना करना पड़ा है। पुनेरी ने यहां मोतीलाल नेहरू स्कूल ऑफ स्पोर्ट्स में खेले गए मैच में पहले हाफ में 19-11 की अच्छी बढ़त कायम ली। पुनेरी ने दूसरे हाफ में भी अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा और 45-27 से मैच जीत लिया। पुनेरी के लिए तोमर, जाधव और मंडल के अलावा गिरिश मारुति एर्नेक ने पांच और मोर जीबी ने चार अंक लिए। पुनेरी ने रैड से 20, टैकल से 16, आलआउट से छह और तीन अतिरिक्त अंक जुटाए। हरियाणा की ओर से विकास कंडोला ने 11, कप्तान मोनू गोयत ने आठ और नवीन ने दो अंक हासिल किए। हरियाणा की टीम ने रैड से 21, टैकल से चार और दो अतिरिक्त अंक अपने नाम किए।
पटना ने यूपी को 43-37 से दी मात: प्रदीप नरवाल के 14 और दीपक नरवाल के 10 अंकों के दम पर तीन बार की चैम्पियन पटना पाइरेट्स ने रविवार के पहले मैच में यूपी योद्धा को 43-37 से हरा दिया। पटना की जोन-बी में तीन मैचों में यह दूसरी जीत है जबकि यूपी को चार मैचों में तीसरी हार का सामना करना पड़ा है। मोतीलाल नेहरू स्कूल ऑफ स्पोर्ट्स में खेले गए इस मुकाबले में पटना की टीम ने पहले हाफ की समाप्ति तक 19-17 की बढ़त हासिल कर ली थी।
दूसरे हाफ में यूपी ने एक समय मुकाबला 26-26 से बराबरी तक ला दिया। लेकिन पटना ने आखिरी मिनटों में वापसी करते हुए 43-37 से मैच जीत लिया। मौजूदा चैम्पियन पटना के लिए प्रदीप और दीपक के अलावा विजय ने पांच और जयदीप ने तीन अंक जुटाए। पटना की टीम ने रेड से 29, टैकल से आठ, आलआउट से चार और दो अतिरिक्त अंक जुटाए। यूपी के लिए श्रीकांत जाधव ने 17 और कप्तान ऋषांक देवदिगा ने 11 अंक लिए। यूपी की टीम ने रेड से 28, टैकल से छह, आलआउट से दो और एक अतिरिक्त अंक हासिल किए।
VIVO Pro Kabaddi 2018 Live Score Streaming Online at Star Sports, Hotstar

Highlights
पुणेरी पलटन ने मैच को 45-27 से अपने नाम कर लिया है।
35 मिनट के खेल तक पुणेरी पलटन ने 36-23 से लीड बना रखी है। 300 सेकेंड का खेल शेष।
मैच खत्म होने में 8 मिनट शेष। पुणेरी पलटन ने 33-20 से लीड बना रखी है। यहां से हरियाणा की वापसी मुश्किल लग रही है।
दूसरे हाफ का खेल शुरू हो चुका है। गिरीश ने डैश कर हरियाणा के रेडर को आउट किया। मैच के 22वें मिनट हरियाणा दूसरी बार ऑलआउट। पुणेरी 25, हरियाणा 11
पहले 20 मिनट का खेल खत्म हो चुका है। पुणेरी पलटन ने मैच में 19-11 से लीड बना रखी है।
डू ऑर डाई रेड में नितिन तोमर, लेकिन हरियाणा के सचिन सेल्फ आउट। पुणेरी पलटन ने अपनी लीडमजबूत कर ली है। हरियाणा 5, पुणे 8
मैच के 8वें मिनट राजेश मोंडल दबोच लिए गए। इसी के साथ हरियाणा के पास 5-3 से लीड मौजूद है।
दूसरा मैच शुरू हो चुका है। मैच का पहला प्वाइंट हरियाणा ने अपने नाम किया। वहीं हरियाणा के मोनू गोयत ने पहली रेड में अंक लिया। हरियाणा 2, पुणे 0
पुणेरी पलटन की टीम में नितिन तोमर, विनोद कुमार, संजय श्रेष्ठ, परवेश, अक्षय जाधव, बजरंग, ताकामित्सु कोनो, संदीप नरवाल, राजेश मंडल, मोरे जीबी, गिरीश मारुति एर्नाक, विकास खत्री, रिंकू नरवाल, मोनू और अमित कुमार शामिल हैं।
हरियाणा स्टीलर्स की टीम मेंमोनू गोयत, सुरेंदर नाडा, विकाश खंडोला, वजीर सिंह, मोहम्मद जाकिर हुसैन, प्रतीक, पैट्रीक जाउ मुवई, कुलदीप सिंह, मयूर शिवतारकर, नीरज कुमार, विकास, अरुण कुमार।
दीपक नरवाल ने अंतिम मिनट में अपना सुपर-10 पूरा किया। मुकाबले को पटना ने 43-37 से अपने नाम कर लिया है।
मैच खत्म होने में 2 मिनट शेष। पटना ने मुकाबले में 41-35 से लीड बना रखी है।
मैच खत्म होने में 5 मिनट शेष। पटना ने मैच में 38-32 से लीड बना रखी है। यूपी के लिए वापसी के लिए बेहद कम समय शेष रह गया है।
प्रदीप नरवाल ने लागातार तीसरे मैच में सुपर-10 पूरा कर लिया है। मैच के 30वें मिनट यूपी योद्धा दूसरी बार ऑलआउट। पटना 35, यूपी 28
प्रदीप नरवाल ने डुबकी लगाते हुए सुपर रेड लगा दी है। अब तक 4 सुपर रेड देखने को मिल चुकी है। पटना ने 2 अंकों की लीड बना रखी है। यूपी 27, पटना 29
श्रीकांत ने सुपर रेड में 4 अंक लेकर पटना को ऑलआउट कर दिया है। इसी के साथ यूपी ने मैच में 24-24 की बराबरी कर ली है।
दूसरे हाफ का खेल शुरू हो चुका है। प्रदीप नरवाल 23वें मिनट रेड में और उन्हें यूपी ने घेर लिया, लेकिन इस दौरान पटना का एक डिफेंडर सेल्फ आउट। प्रदीप सेफ। पटना के पास फिलहाल 6 अंकों की लीड है। यूपी 18, पटना 24
पहले हाफ का खेल समाप्त हो चुका है। पटना पाइरेट्स ने 19-17 से लीड बना रखी है। यहां से देखना होगा कि अगले 20 मिनट में यूपी क्या वापसी कर सकेगा।
पटना ने मंजीत को कोर्ट पर बुला लिया है। मंजीत ने पहले ही मैच में 8 रेड अंक लिए थे। श्रीकांत जाधव अपनी तक 6 रेड में 5 अंक ले चुके हैं। पटना 8, यूपी 9
पटना के डिफेंडर्स ने जयदीप को सुपर टैकल किया। विकास काले का इस दौरान बेहतरीन सहयोग रहा। प्रदीप नरवाल डू ऑर डाई रेड में अंक ले आए। पटना ने वापसी करते हुए लीड बना ली है। पटना 8, यूपी 7
मैच के पहले तीन मिनट तक यूपी ने मजबूत लीड बना रखी है। दीपक नरवाल को यूपी के रिशांक ने डबल थाई होल्ड किया। पटना ऑलआउट के नजदीक। पटना 1, यूपी 6
पटना ने टॉस जीतकर कोर्ट चुना। यूपी ने मैच का पहला अंक बोनस के रूप में लिया। वहीं पटना की ओर से प्रदीप ने पहली रेड में कोई अंक नहीं लिया। यूपी 1, पटना 0
राहुल चौधरी के 11 और अबोजार मिगानी के छह अंकों की बदौलत तेलुगू टाइटंस ने शनिवार को यूपी योद्धा को 34-29 से हराकर प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सीजन-6 में लगातार दूसरी जीत दर्ज की। तेलुगू की जोन-बी में दो मैचों में यह लगातार दूसरी जीत है और वह 10 अंकों के साथ जोन में शीर्ष पर पहुंच गया है। वहीं यूपी की तीन मैचों में यह दूसरी हार है।
रिशांक देवाडिगा इस सीजन ज्यादा रेडिंग करते नजर नहीं आ रहे हैं। माना जा रहा है कि ये पहली बार कप्तानी मिलने का भी दबाव हो सकता है।
यूपी योद्धा की टीम में फजल अत्राचाली, धर्मरंजन चेरालाथन, अभिषेक सिंह, सिद्धार्थ देसाई, विनोद कुमार, अबोफजल मघसूदलौमहाली, आर श्रीराम, रोहित बालियान, हादी ताजिक, आदिनाथ गवली, ई सुभाष, सुरींदर सिंह, शिव ओम, गौरव कुमार, मोहित बालियान और अनिल शामिल हैं।
तीन बार खिताब जीत चुकी पटना पाइरेट्स टीम दुनिया भर में कबड्डी के इस सबसे बड़े मंच का उपयोग लड़कियों को शिक्षित करने का सामाजिक संदेश देने के लिए कर रही है। पटना पाइरेट्स टीम लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है और यही कारण है कि इसके सभी मैचों के टिकट बिक चुके हैं। इस शानदार मौके पर पटना पाइरेट्स देश भर में लड़कियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' अभियान का संदेश प्रसारित कर रही है।
पटना पायरेट्स की टीम में दीपक नरवाल, विकास काले, कुलदीप सिंह, मंजीत सिंह, तुशार पाटिल, सुरेंदर सिंह, ताएडिओक इओम, ह्यूनिल पार्क, जाये मिन ली, विकास जगलान, विजय कुमार, रवींदर कुमार, प्रदीप नरवाल, जयदीप, जवाहर डागर, मनीष कुमार, परवीन बिरवाल, अरविंद कुमार समेत विजय शामिल हैं।