मुंबई में भारी बारिश के कारण प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) सीजन-5 के मंगलवार को खेले जाने वाले मैच रद्द कर दिए गए हैं। मैच खेलने के लिए निकली सभी टीमें पांच घंटे से यातायात जाम में फंसी हुई हैं। इस स्थिति को देखते हुए आयोजकों ने मैचों को रद्द करने का फैसला लिया। उल्लेखनीय है कि आज (मंगलवार) बेंगलुरु बुल्स और यूपी योद्धा के बीच पहला मैच खेला जाना था और इसके बाद दूसरा मैच यू-मुंबा और गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स के बीच खेला जाना था।
मुंबई में सुबह से हो रही भारी बारिश के बावजूद अधिकारियों ने पहले मैच रद्द न करने का फैसला लिया था। इस कारण सभी टीमें शाम चार बजे अपने-अपने होटलों से स्टेडियम के लिए निकलीं, लेकिन तय समय तक स्टेडियम नहीं पहुंच पाईं और अब तक जाम में फंसी हुई हैं।
इसे देखते हुए दिन के दोनों मैच अंतिम समय में रद्द करने का फैसला लिया गया। हालांकि, टीमों के प्रशंसक भारी बारिश की परेशानी को भी पार करते हुए स्टेडियम में पहुंचे चुके थे लेकिन मैचों के रद्द होने के कारण उन्हें निराशा हाथ लगी।
यहां पढ़ें Pro Kabaddi 2017, Bengaluru Bulls vs UP Yoddha Match :
-यूपी योद्धा: W, W, L, W, T, L, L, L , L, T, W
-बेंगलुरु बुल्स का अब तक का प्रदर्शन :- W, W, L, L, T, W, L, L, L, L
-BRAEKING NEWS : आज यहां खेले जाने वाले दोनों मुकाबले पोस्टपॉन किए गए।
-मैच शुरू होने में देरी। टीमें रात 8 बजे तक भी स्टेडियम नहीं पहुंच सकी है।
-टीमें शाम 4 बजे होटल से निकली थीं। मगर अभी तक स्टेडियम नहीं पहुंचीं।
-ये मुकाबला मुंबई में हो रहा है, जहां इस वक्त 200mm से ज्यादा बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात हैं। दोनों टीमें अभी आधे रास्ते तक नहीं पहुंची है।
-बेंगलुरु बुल्स अपने पिछले चार मुकाबले हार चुका है।
Due to incessant rains, today’s #LePanga clashes have been postponed. Stay tuned to this space for all the updates. #VivoProKabaddi pic.twitter.com/yAq4jZG96h
— ProKabaddi (@ProKabaddi) August 29, 2017
बकौल मोनू, “मैं हर मैच में अधिक से अधिक रेड अंक लेने के लक्ष्य से उतरता हूं, ताकि सबसे अच्छा रेडर बन सकूं। इसके साथ ही मेरा लक्ष्य अपना अच्छा प्रदर्शन देकर एशियाई खेलों के लिए राष्ट्रीय कबड्डी टीम में शामिल होकर देश का प्रतिनिधित्व करने का है।”
बेंगलुरु बुल्स :
रेडर – अजय कुमार, गुरविंदर सिंह, हरीक नाइक, रोहित, रोहित कुमार, सिनोथरन कनेशाराजाह, सुमित सिंह
डिफेंडर – कुलदीप सिंह, महेंद्र सिंह, प्रदीप नरवाल, रविंदर पहल, सचिन कुमार
ऑलराउंडर – अमित, अंकित सांगवान, संजय श्रीनाथ, आशीष कुमार
यू मुंबा :
रेडर- दर्शन काशिलिंग अडाके, नितिन मदाने शब्बीर बापू, श्रीकांत जाधव
डिफेंडर – सुरेश कुमार, जोगिंदर नरवाल, सुरेंद्र सिंह
ऑलराउंडर – डोंग जू होंग, ई. सुभाष, हादी ओस्ट्रोक, कुलदीप सिंह, शिव ओम, योंग जू ओके, अनूप कुमार
[show_kabbadi_matchcenter matchid=”336″]
