आखिरी मिनट में बाजी पलटते हुए जयपुर पिंक पैंथर्स ने यूपी योद्धा को मात देकर वीवो प्रो-कबड्डी लीग के अपने दूसरे इंटरजोन मैच में जीत हासिल की। बाबू बनारसी दास इंडोर स्टेडियम में रविवार को खेले गए सीजन-5 के 39वें मैच में जयपुर ने यूपी को 24-22 से मात दी। यूपी को अपने तीसरे इंटरजोन मैच में हार का सामना करना पड़ा। इससे पहले अपने पहले इंटरजोन मैच में उसे यू-मुंबा ने 37-34 और दूसरे इंटरजोन मैच में उसे हरियाणा स्टीलर्स ने 36-29 से मात दी थी।

जयपुर की यह इंटरजोन मैच में दूसरी जीत है। उसने पहले इंटरजोन मैच में बेंगलुरू बुल्स को 30-28 से हराया था। जसवीर सिंह और तुषार पाटिल ने रेडिंग की जिम्मेदारी संभालते हुए अपनी टीम को एक समय यूपी के खिलाफ 8-5 से बढ़त दिला दी थी। इसके बाद, हालांकि, ऋषांक देवाडिगा और कप्तान नितिन तोमर ने अपनी टीम को मजबूती देकर स्कोर 8-8 से बराबर कर लिया।

अपने अच्छे डिफेंस के कारण पहले हाफ में यूपी ने जयपुर पर 11-10 की बढ़त हासिल कर ली। दूसरे हाफ में भी दोनों टीमों के बीच रोमांचक मैच देखने को मिला। दोनों टीमों में से कोई भी टीम एक-दूसरे से कम नजर नहीं आ रही थी।

अंतिम 10 मिनट में दोनों टीमों के स्कोर 15-15 से बराबरी पर थे। इस बीच जयपुर के रेडर जसवीर को आउट कर और नितिन ने सफल रेड मारकर यूपी को 18-15 की बढ़त दी। अंतिम चार मिनट में जयपुर ने यूपी के रेडर ऋषांक को आउट करने और नितिन रावल की सफल रेड के बाद अपना स्कोर 17-19 कर लिया। यूपी के पास हालांकि, अब भी दो अंकों की बढ़त थी। अंतिम दो मिनटों में दोनों टीमों के बीच का स्कोर 19-19 से बराबर कर लिया, लेकिन इस बीच जयपुर के रेडर को आउट करने के बाद यूपी ने 21-19 से बढ़त हासिल कर ली।

दोनों टीमों का स्कोर मैच समाप्त होने से एक मिनट पहले एकबार फिर 21-21 से बराबरी पर आ गया। इस आखिरी मिनट में यूपी के लिए रेड मारने आए गुलवीर सिंह की रेड को असफल कर जयपुर ने यूपी को ऑल आउट कर दिया और 24-22 से जीत हासिल कर ली।

यहां पढ़ें Pro Kabaddi 2017, UP Yodha vs Jaipur Pink Panthers Match :

[show_kabbadi_matchcenter matchid=”324″]

10:28 PM : जयपुर ने मैच 24-22 से जीता।

10:26 PM : जसवीर सिंह सुपर टैकल हुए। यूपी 21, जयपुर 20

10:24 PM : जयपुर के नितिन रावल ने रेड में अंक लेकर मुकाबला 19-19 से बराबर किया।

10:21 PM : जयपुर के नितिन रावल ने यूपी के नितिन तोमकर को रेड में आउट किया। जयपुर 17, यूपी 19

10:19 PM : रिशांक देवाडिगा मैच में 14 मिनट बाहर रह चुके हैं।

10:18 PM : यूपी की ओर से नितिन तोमर और रिशांक जबकि जयपुर की ओर से तुषार पाटिल ने 3-3 रेड अंक हासिल किए।

10:16 PM : मैच खत्म होने में पांच मिनट का समय बाकी। जयपुर (16) मुकाबले में 3 अंक से पिछड़ता हुआ।

10:14 PM : यूपी 18, जयपुर 15

10:12 PM : यूपी 3 अंक की लीड पर। आखिरी साढ़े सात मिनट का खेल बाकी। जयपुर 15

10:11 PM : जसवीर सिंह पिछली 5 रेड में कोई अंक नहीं जुटा सके हैं।

10:10 PM : मुकाबला फिर से 15-15 की बराबरी पर।

10:09 PM : नितिन तोमर दूसरे हाफ के पहले 10 में से 6 मिनट कोर्ट से बाहर।

10:07 PM : दूसरे राउंड के 10 मिनट तक यूपी के पास 1 अंक की लीड। ये मैच कांटे की टक्कर का चल रहा है। पासा किसी भी ओर पलट सकता है। यूपी 15, जयपुर 14

10:06 PM : मुकाबले के 29वें मिनट तक 14-14 की बराबरी।

10:03 PM : जसवीर काफी देर से खाली रेड कर रहे हैं। यूपी (14)

10:01 PM : डू ऑर डाई रेड में तुषार पाटिल आउट। यूपी (14) के पास 2 अंक की बढ़त।

9:59 PM : 23वें मिनट तक मुकाबला 12-12 की बराबरी पर। तुषार को अभी तक एक ही कामयाबी हासिल हुई है।

9:54 PM : दूसरा हाफ शुरू।

9:53 PM : रोहित कुमार इस सीजन सबसे अधिक 83 अंक जुटा चुके हैं।

9:47 PM : पहले हाफ तक यूपी योद्धा 11, जयपुर पिंक पैंथर्स 10

9:45 PM : जसवीर को रिशांक देवाडिगा ने टैकल किया। जयपुर वापसी के करीब। यूपी (11) के पास 1 अंक की लीड शेष।

9:44 PM : यूपी ने पासा पलटते हुए बढ़त ली।

9:41 PM : यूपी ने 1 अंक की लीड कायम की। पहला हाफ खत्म होने में 5 मिनट का समय बाकी। यूपी 9, जयपुर 8

9:40 PM : यूपी योद्धा ने तुषार पाटिल को सुपर टैकल किया। मुकाबला 8-8 की बराबरी पर।

9:38 PM : यूपी पर ऑलआउट का खतरा मंडरा रहा है। जयपुर 8, यूपी 6

9:34 PM : जसवीर सिंह ने डू ऑर डाई रेड में टच प्वाइंट लिया। जयपुर ने लीड 3 अंक बढ़ाई।

9:34 PM : 8वें मिनट तक जयपुर (6) दो अंक की लीड में। यूपी 4

9:31 PM : तुषार ने जयपुर के लिए सुपर रेड की। यूपी (3) मैच में पिछड़ती हुई। जयपुर 5

9:28 PM : कप्तान नितिन तोमर ने प्वाइंट लेकर यूपी को बढ़त दिलाई। जयपुर 2, यूपी 3

9:25 PM : जयपुर के जसवीर ने रेड में अंक हासिल कर मुकाबले 1-1 की बराबरी पर किया।

9:24 PM : तुषार पाटिल रेड में टैकल हुए। यूपी के खाते में मैच का पहला अंक।

9:22 PM : जयपुर ने टॉस जीतकर कोर्ट चुना।

9:15 PM : रिशांक देवाडिगा के नाम इस सीजन 40 रेड प्वाइंट्स हैं।

8:57 PM : जयपुर के जसवीर सिंह शानदार फॉर्म में हैं।

8:45 PM :  मैच शुरू होने में कुछ समय शेष। जयपुर 4 में से 2 मैच जीतकर 12 अंक जुटा चुका है।

8:40 PM : जयपुर पिंक पैंथर :

रेडर – अजीत सिंह, जसवीर सिंह, कमल किशोर, पवन कुमार कादियान, सेल्वामनी के., सुनील सिद्धग्वाली, तुषार पाटिल

डिफेंडर – जाई मिन ली, मनोज धुल, नवनीत गौतम, सोमवीर शेखर, विग्नेश बी.

ऑलराउंडर – डोंग ग्यू किम, मनजीत छिल्लर, संथापनासेल्वम, सिद्धार्थ

यहां पढ़ें Pro Kabaddi 2017 Live Score, Patna Pirates vs Puneri Paltan Match :

8:30 PM : यूपी योद्धा :

रेडर- अजवेंद्र सिंह, गुलवीर सिंह, महेश गोंड, नितिन तोमर, रिशांक देवडिगा, सुलेमान कबीर, सुरेंद्र सिंह

डिफेंडर – गुरविंदर सिंह, हादी तजीक, जीवा कुमार, नितेश कुमार, रोहित कुमार जूनियर, सनोज कुमार, संतोष बीएस

ऑलराउंडर- पंकज राजेश नरवाल, सुनील

8:15 PM : जयपुर पिछले दो मैचों में भले ही अच्छा खेल रहा है। मगर उसके लिए आज विपक्षी टीम से मैच आसान नहीं होगा।