चार टेस्ट मैचों की सीरीज पहले ही जीत चुके ऑस्ट्रेलिया ने अंतिम मैच में रनों का पहाड़ खड़ा करके भारत को मुश्किल में डाल दिया है। ऑस्ट्रेलिया ने खेल के दूसरे दिन चायकाल के बाद दो विकेट जल्दी-जल्दी गिरने के बाद सात विकेट पर 572 रन बनाकर पहली पारी घोषित कर दी।
बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को उसकी पारी के पहले ही ओवर की तीसरी गेंद पर झटका लग गया, जब ओपनर मुरली विजय बिना खाता खोले आउट हो गए। दूसरा दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने एक विकेट के नुकसान पर 71 रन बना लिए थे। चार मैचों की सीरीज में मेजबान टीम 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर चुकी है। उसने एडिलेड और ब्रिस्बेन में जीत हासिल की थी।
मेलबर्न टेस्ट बराबरी पर छूटा था।
आज के खेल में रोहित शर्मा (40 रन) और लोकेश राहुल (31 रन) नॉट आउट लौटे है। मुरली विजय को मिशेल स्टार्क ने उस समय आउट किया, जब भारत का खाता भी नहीं खुला था। वह सिर्फ तीन गेंदों का सामना कर सके। इसके बाद अपने करियर का दूसरा टेस्ट खेल रहे राहुल और सिडनी में वापसी करने वाले रोहित ने पारी को संभालने का काम किया और दूसरे विकेट के लिए 71 रनों की साझेदारी निभाई।
रोहित ने अपनी 76 गेंदों की पारी में तीन चौके लगाए हैं, जबकि मेलबर्न टेस्ट की दोनों पारियों में निराश करने वाले कर्नाटक के सलामी बल्लेबाज राहुल ने 71 गेंदों का सामना कर दो चौके जड़े हैं। भारतीय टीम ने 25 ओवरों का सामना किया है और वह पहली पारी की तुलना में अभी भी 501 रन पीछे है।