England Vs Bangladesh, T20 World Cup 2021: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 में आज यानी 27 अगस्त 2021 को दो मैच हैं। अबुधाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेले गए पहले मुकाबले में इंग्लैंड ने बांग्लादेश को 8 विकेट से हरा दिया।

इसके साथ ही उसके सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना बहुत ज्यादा बढ़ गई। पिछले मैच में वेस्टइंडीज पर शानदार जीत दर्ज करने वाली इंग्लैंड की टीम ग्रुप एक तालिका में चार अंक लेकर पहले स्थान पर है।

बांग्लादेश के कप्तान महमूदुल्लाह ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। उन्होंने अपनी आखिरी एकादश में एक बदलाव किया। इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया।

बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 124 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड ने 14.1 ओवर में दो विकेट पर 126 रन बनाकर जीत हासिल की। प्लेयर ऑफ द मैच जेसन रॉय और जोस बटलर ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। जेसन रॉय ने 38 गेंद में पांच चौके और तीन छक्के की मदद से 61 रन बनाए।

इंग्लैंड ने हालांकि जोस बटलर (18) का विकेट पावरप्ले में 39 रन पर ही गंवा दिया था। उसने पावरप्ले में एक विकेट पर 50 रन बनाए। इसके बावजूद शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों ने टीम की जीत सुनिश्चित की। जेसन रॉय और डेविड मलान के बीच दूसरे विकेट के लिए 48 गेंद में 73 रन की साझेदारी बनी।

इससे पहले इंग्लैंड की ओर से टायमल मिल्स ने 4 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट लिए। मोईन अली और लियाम लिविंगस्टोन भी 2-2 विकेट लेने में सफल रहे। मोईन ने 3 ओवर में 18 और लिविंगस्टो ने 3 ओवर में 15 रन दिए।

बांग्लादेश की ओर से मुशफिकुर रहीम हाइएस्ट स्कोरर रहे। उन्होंने 30 गेंद में 29 रन बनाए। कप्तान महमूदुल्लाह 19, नूरल हसन 16, मेहदी हसन 11 और नासुम अहमद 19 रन बनाकर नाबाद रहे।

Match Ended

ICC World Twenty20, 2021

England 
126/2 (14.1)

vs

Bangladesh  
124/9 (20.0)

Match Ended ( Day – Super 12 – Match 20 )
England beat Bangladesh by 8 wickets

सुपर-12 के ग्रुप वन में कप्तान इयोन मॉर्गन की अगुआई वाली इंग्लैंड ने अपने पहले मैच में वेस्टइंडीज को 14.2 ओवर में 55 रन पर आउट करने के बाद महज 8.2 ओवर में जीत दर्ज की थी। अबुधाबी में अब तक हुए 5 मैच में से 4 में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमें सफल रही हैं।

इंग्लैंड की टीम टूर्नामेंट में बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर और सैम करन जैसे खिलाड़ियों के बिना पहुंची है, लेकिन हरफनमौला मोईन अली ने शानदार गेंदबाजी कर इस तिकड़ी की कमी महसूस नहीं होने दी है।

बांग्लादेश की टीम इस प्रारूप के विश्व कप में 2007 के बाद से अब तक सिर्फ 7 मैच ही जीत पाई है। इसमें टेस्ट खेलने वाले देश (वेस्टइंडीज) के खिलाफ महज एक सफलता है।

इस मैच में दोनों टीमें इन खिलाड़ियों के साथ उतरी हैं। ये है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

इंग्लैंड: जेसन रॉय, जोस बटलर (विकेटकीपर), डेविड मालन, जॉनी बेयरस्टो, इयोन मॉर्गन (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, क्रिस वोक्स, क्रिस जॉर्डन, आदिल राशिद, टाइमल मिल्स।

बांग्लादेश: मोहम्मद नईम, लिटन दास, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम, महमूदुल्लाह (कप्तान), अफिफ हुसैन, नूरुल हसन (विकेटकीपर), मेहदी हसन, शोरफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान, नसुम अहमद।

Live Updates
14:21 (IST) 27 Oct 2021
दूसरा मैच नामीबिया और स्कॉटलैंड के बीच

दिन का दूसरा मैच शाम साढ़े सात बजे से अबुधाबी में ही खेला जाना है। क्वालिफायर्स में दो बेहतरीन जीत से सुपर 12 में जगह बनाने वाला नामीबिया अपना शानदार अभियान जारी रखने के उद्देश्य से आईसीसी टी20 विश्व कप में एक अन्य क्वालिफायर स्कॉटलैंड का सामना करेगा।