टी-20 में अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित करने वाली अफगानिस्तान की टीम खेल के सबसे लंबे प्रारूप- टेस्ट मैच में दो दिन से ज्यादा नहीं खेल पाई। उसे अपने पदार्पण टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को विश्व की नंबर-1 टीम भारत के हाथों पारी और 262 रनों के विशाल अंतर से हार का सामना करना पड़ा। अफगानिस्तान ने अपनी दोनों पारियां क्रमश: दिन के दूसरे और आखिरी सत्र में खेलीं। भारतीय गेंदबाजों ने उसे तीसरे दिन तक जाने नहीं दिया और टेस्ट इतिहास में पहली बार दो दिन में जीत हासिल की।
इस मैच में टेस्ट में भारत में एक दिन में सबसे ज्यादा विकेट गिरने का रिकार्ड भी बना है। दूसरे दिन कुल 24 विकेट गिरे जिसमें 20 विकेट अफगानिस्तान के थे तो वहीं चार विकेट भारत के। भारत ने पहली पारी में शिखर धवन (107), मुरली विजय (105), हार्दिक पांड्या (71) और लोकेश राहुल (54) की बेहतरीन पारियों के दम पर 474 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था।
मैच Star Sports 1 और Star Sports 1 HD अंग्रेजी, जबकि Start Sports 1 Hindi और Start Sports 1 Hindi HD पर हिंदी में देखा जा सकता है। तमिल भाषा में Star Sports 1 Tamil पर मैच देखा जा सकता है। वहीं Hotstar पर स्ट्रीमिंग देखी जा सकेगी।
यहां देखें भारत-अफगानिस्तान टेस्ट मैच का लाइव टेलीकास्ट…
India vs Afghanistan 1st Test Score updates :
-भारतीय टीम मैच जीतने से महज तीन विकेट दूर है। दूसरी पारी में भी अफगानिस्तान की टीम के खिलाड़ी कुछ खास नहीं कर पाए। 30 ओवर के बाद अफगानिस्तान की टीम 82 रनों पर सात विकेट गंवा चुकी है। अफगानिस्तान की ओर से कोई भी बल्लेबाज ज्यादा समय तक पिच पर नहीं टिक सका।
-भारत ने मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को दूसरे सत्र में ही उसे सिर्फ 27.5 ओवरों में पवेलियन पहुंचा दिया। भारत ने अपनी पहली पारी में 474 रन बनाए थे। इस लिहाज से भारत ने पहली पारी के आधार पर अफगानिस्तान पर 365 रनों की बढ़त बनाए रखी है और उसे फॉलोऑन दिया है।
-अफगानिस्तान के खिलाड़ियों का आउट होने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। कप्तान असगर स्टानिकजाई के बाद हस्तमुल्लाह शाहीदी भी आउट हो गए। मोहम्मद नबी एक ओर से अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं।
-अफागिनिस्तान की शुुरआत खराब रही। मोहम्मद शहजाद रन आउट हुए। इसके बाद जावेद अहमदी और रहमत शाह भी जल्दी पवेलियन लौट गए। अफगानिस्तान महज 35 रन पर ही अपने चार विकेट खो दिए।
-भारत ने पहले दिन गुरुवार को दिन का खेल समाप्त होने तक छह विकेट के नुकसान पर 347 रन बनाए थे। शुक्रवार को पहले सत्र में टीम ने अपने खाते में 127 रन जोड़े।
-रविंद्र जडेजा को मोहम्मद नबी ने आउट किया और इसके तुरंत बाद हार्दिक पंड्या भी 71 रन बनाकर आउट हो गए। भारतीय टीम के लिए ईशांत शर्मा और उमेश यादव यहां से ज्यादा से ज्यादा रन बनाने की कोशिश करेंगे।
-अर्धशतक पूरा करते ही हार्दिक पंड्या ने रनों की गति को तेज कर दिया है। नबी के ओवर में पचास रन पूरा होने के बाद पंड्या ने वफादार के अगले ओवर की पहली दो गेंदों पर चौका जड़ दिया।
-पंड्या ने तेज गति से रन बनाना शुरू कर दिया है। पंड्या ने राशिद खान के एक ही ओवर में तीन चौके जड़ा। अफगानिस्तानी गेंदबाज पंड्या को जल्द से जल्द आउट करना चाहेंगे।
-आर अश्विन को आउट कर यामिन अहमदजाई ने टीम को आज के दिन की पहली सफलता दिलाई। यामिन अहमदजाई की अगली गेंद पर चौका लगा। रविंद्र जडेजा ने आते ही अपने हाथ खोलने शुरू कर दिए।
-राशिद खान और यामिन अहमदजाई अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। दोनों ही गेंदबाज जल्द से जल्द विकेट लेने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं हार्दिक पंड्या और आर अश्विन भारत के स्कोर को धीरे-धीरे आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं।
-राशिद ने एक विकेट लेने के लिए 26 ओवर फेंके और 120 रन दिए । वहीं मुजीब ने 14 ओवरों में 69 रन देकर एक विकेट लिया। नबी ने सिर्फ आठ ओवर डाले और 45 रन दिए।
