मुंबई के बानखेड़े स्टेडियम में गुरुवार को खेले गए मैच में मुंबई इंडियन्स ने कोलकाता नाइटराईडर्स को 6 विकेट से हराया। मैच में रोहित शर्मा और पोलार्ड ने अंतिम ऑवरों में काफी अच्छी पारी खेली और जीत हासिल की। रोहित ने 68 और पोलार्ड ने 51 रन बनाए। इससे पहले कोलकाता नाइटराईडर्स ने पांच विकेट के नुकसान के साथ 20 ओवर में 174 रन बनाए। जबकि मुंबई इंडियन्स की टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाकर 6 विकेट से मैच जीत लिया। हालांकि शुरुआत दौर में मुंबई का जीतना थोड़ा मुश्किल लग रहा था लेकिन आखिरी तीन ओवर में टीम के बल्लेबाजों ने लगातार छक्के, चौके लगाकर मैच को रोमांचक बना दिया। इससे पहले शीर्ष पर काबिज कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। मुंबई ने पहले टॉस जीतते हुए कोलकाता को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया।
लाइव स्कोर कार्ड देखने के लिए यहां क्लिक करेंः-
लाइव
18 ओवर में मुंबई इंडियन्स का स्कोर 178/4
17 ओवर में मुंबई इंडियन्स का स्कोर 174/4
16 ओवर में मुंबई इंडियन्स का स्कोर 166/4
15 ओवर में मुंबई इंडियन्स का स्कोर 126/4
14 ओवर में मुंबई इंडियन्स का स्कोर 116/4
13 ओवर में मुंबई इंडियन्स का स्कोर 106/4
12 ओवर में मुंबई इंडियन्स का स्कोर 102/4
11 ओवर में मुंबई इंडियन्स का स्कोर 100/3
10 ओवर में मुंबई इंडियन्स का स्कोर 88/3
9 ओवर में मुंबई इंडियन्स का स्कोर 78/3
8ओवर में मुंबई इंडियन्स का स्कोर 75/2
7 ओवर में मुंबई इंडियन्स टीम में कुनल का विकेट गिरा, कुल रन स्कोर 68/2
6 ओवर में मुंबई इंडियन्स का स्कोर 64/1
5 ओवर में मुंबई इंडियन्स का स्कोर 45/1
-कोलकाता ने 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान के साथ 174 रन बनाए।
-12 ओवर में कोलकाता ने दो विकेट के नुकसान पर 101 रन।
-शाकिब की जगह खेलने आए हैं सूर्यकुमार यादव।
-आठवें ओवर की पांचवीं बॉल पर शाकिब आऊट। शाकिब ने 4 बॉल में छह रन बनाए।
-कोलकाता ने 9 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर बनाए हैं 77 रन।
-उथप्पा की जगह खेलने आए हैं शाकिब अल हसन।
-सातवें ओवर की चौथी बॉल पर उथप्पा आऊट। 20 बॉल पर बनाए थे 36 रन।
-कोलकाता ने अभी तक 6 ओवर में बिना किसी नुकसान के 59 रन बनाए हैं। गौतम गंभीर 25 पर और उथप्पा 33 रन पर खेल रहे हैं।
-कोलकाता की ओर से पहले बल्लेबाजी करने आर उथप्पा और गौतम गंभीर खेलने आए हैं।
-मुंबई ने टॉस जीतकर पहले कोलकाता को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया।
The skipper has selected an unchanged XI & will be looking to win another game with this #MI11. #DilSeIndian #MIvKKR pic.twitter.com/Rj2I5dbwLa
— Mumbai Indians (@mipaltan) April 28, 2016
KKR XI: G Gambhir, R Uthappa, S Yadav, C Lynn, S Al Hasan, Y Pathan, A Russell, R Sathish, U Yadav, S Narine, J Unadkat
— IndianPremierLeague (@IPL) April 28, 2016
टीमें :-
मुंबई इंडियंस :- रोहित शर्मा ( कप्तान), पार्थिव पटेल, हार्दिक पंड्या, जोस बटलर, मिशेल मैक्लीनागन, अंबाती रायुडू, कीरोन पोलार्ड, हरभजन सिंह, जगदीशा सुचित, टिम साउदी, जसप्रीत बुमरा, श्रेयस गोपाल, आर विनय कुमार, कोरे एंडरसन, उन्मुक्त चंद, मर्चेट डि लांगे, सिद्धेश लाड, किशोर कामत, कृणाल पंड्या, दीपक पूनिया, नीतिश राणा, जितेश शर्मा, नत्थू सिंह, अक्षय वखारे, मार्टिन गुप्टिल ।
कोलकाता नाइट राइडर्स:- गौतम गंभीर (कप्तान) पीयूष चावला, ब्राड हाग, हासन होल्डर, शेल्डन जैकसन, कुलदीप यादव, क्रिस लिन, मनन शर्मा, मोर्नी मोर्कल, कोलिन मुनरो, सुनील नारायण, मनीष पांडे, युसूफ पठान, अंकित राजपूत, आंद्रे रसेल, राजगोपाल सतीश, शाकिब अल हसन, जयदेव उनादकट, राबिन उथप्पा, सूर्यकुमार यादव और उमेश यादव ।