भारत के पहली पारी के 462 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने 30 ओवर में 3 विकेट खोकर 111 रन बना लिए हैं। फिलहाल शाकिब अल हसन 00 और इमरूल काइस 59 रन बनाकर खेल रहे हैं।
बांग्लादेश का पहला विकेट छठे ओवर की आखिरी गेंद में तमीम इकबाल के रूप में गिरा। उन्हें अश्विन ने साहा के हाथों स्टम्प आउट करवाया। आउट होने से पहले तमीम (19 रन) ने पहले विकेट के लिए इमरूल काइस के साथ मिलकर 27 रनों की साझेदीर की।
भारत को दूसरी सफलता मैच के 28वें ओवर की 5वीं गेंद पर हरभजन सिंह ने दिलाई। मोमिनूल हक 30 के निजी स्कोर पर यादव को कैच थमा बैठे। इसके बाद अगले ही ओवर में अश्विन ने मुश्फिकर रहीम (02) को चलात किया।
इससे पहले मुरली विजय के 150 रन की मदद से भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ एकमात्र क्रिकेट टैस्ट के वर्षाबाधित तीसरे दिन शुक्रवार को छह विकेट पर 462 रन बनाए और पारी घोषित कर दी।
Live Cricket Scorecard: India vs Bangladesh
तीसरे दिन का खेल समाप्त होने पर आर अश्विन दो और हरभजन सिंह सात रन बनाकर खेल रहे थे। बारिश की वजह से आखिरी सत्र में कोई खेल नहीं हो सका। लंच के दौरान भी बारिश के कारण खेल डेढ़ घंटा विलंब से शुरू हुआ था। भारत ने विजय का विकेट साकिब अल हसन को खो दिया। साकिब ने 105 रन देकर चार विकेट लिए जिनमें से दो पहले सत्र में लिए गए थे। उन्होंने चौथे विकेट के लिए विजय और अजिंक्य रहाणे (98) के बीच 114 रन की साझेदारी को भी तोड़ा।
विजय स्वीप शॉट खेलने के प्रयास में चूके और पगबाधा आउट हो गए। साकिब ने रहाणे को भी चौथा टैस्ट शतक लगाने से रोक दिया। वह आक्रामक पूल शॉट खेलने के प्रयास में चूके और गेंद उनके ऑफ स्टंप पर जा लगी। बांग्लादेश के लिए लेग स्पिनर जुबैर हुसैन ने 113 रन देकर दो विकेट लिए। विजय ने 272 गेंदों पर 150 रन बनाए जिसमें 12 चौके और एक छक्का शामिल था। वहीं रहाणे ने 103 गेंदों में 14 चौकों की मदद से 98 रन बनाए। इससे पहले भारत ने बिना किसी नुकसान के 239 रन से आगे खेलना शुरू किया था।
बारिश के कारण गुरुवार को दूसरे दिन कोई खेल नहीं हो सका था। भारत ने एहतियात के साथ खेलना शुरू किया। विजय ने आठवें ओवर में अपना छठा टैस्ट शतक पूरा किया। समय के नुकसान की भरपाई के लिए शुक्रवार को खेल आधा घंटा पहले शुरू हुआ। साकिब ने धवन (173) को 68वें ओवर में पवेलियन भेजा। उन्होंने विजय के साथ 283 रन की साझेदारी की और पहले विकेट की साझेदारी के 289 रन के अपने रेकार्ड से छह रन से चूक गए। दोनों ने मार्च 2013 में मोहाली में आस्ट्रेलिया के खिलाफ यह साझेदारी की थी जो धवन का पहला टैस्ट भी था।
Live Cricket Scorecard India vs Bangladesh social buzz here
रोहित शर्मा (6) को विकेट पर जमने का मौका भी नहीं मिला कि साकिब ने उन्हें रवाना कर दिया। विजय और कप्तान विराट कोहली ने इसके बाद स्पिनरों को संभलकर खेला। लेग स्पिनर जुबैर हुसैन ने 75वें ओवर में कोहली को आउट किया। कोहली के बोल्ड होते ही खान साहेब उस्मान अली स्टेडियम तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। मुशफिकुर रहीम की अगुआई वाली बांग्लादेश टीम ने 80वें ओवर के बाद भी पुरानी गेंद से विकेट लेने की भरसक कोशिश की। मेजबान टीम ने दूसरी नई गेंद 89वें ओवर में ली। इसके बाद विजय और रहाणे ने संभलकर खेला।
स्कोर बोर्ड
भारत पहली पारी: मुरली विजय पगबाधा बो साकिब 150, शिखर धवन का और बो साकिब 173, रोहित शर्मा बो साकिब 6, विराट कोहली बो जुबैर 14, अजिंक्य रहाणे बो साकिब 98, रिधिमान साहा बो जुबैर 6, आर अश्विन नाबाद 2, हरभजन सिंह नाबाद 7,
अतिरिक्त: 6 रन
कुल: 103.3 ओवर में छह विकेट पर 462 रन
विकेट पतन: 1-283, 2-291, 3-310, 4-424, 5-445, 6-453
गेंदबाजी: शाहिद 22-2-88-0, सरकार 3-0-11-0, होम 14-0-52-0, साकिब 24.3-1-105-4, इस्लाम 20-0-85-0, जुबैर 19-1-113-2कायेस 1-0-3-0
