ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी महिला विश्व कप में बुधवार को भारतीय टीम को आठ विकेट से हरा दिया है। पूनम राउत (106) के शतक और कप्तान मिताली राज (69) के अर्धशतक के दम पर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में सात विकेट खोकर 226 रन बनाने वाली भारतीय टीम ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के सामने यह लक्ष्य नहीं बचा पाई। ऑस्ट्रेलिया ने कप्तान मेग लैनिंग (नाबाद 76) और एलिस पैरी (नाबाद 60) की आगुआई में 45.1 ओवरों में दो विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया। इस हार के बाद भारत की सेमीफाइनल की राह मुश्किल हो गई है। भारत को अपना अगला और अंतिम लीग मैच 15 जुलाई को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना है।

मौजूदा विजेता ऑस्ट्रेलिया को अच्छी शुरुआत मिली। निकोल बोल्टन (36) और बेथ मूनी (45) ने पहले विकेट के लिए 62 रन जोड़े। बोल्टन को लेग स्पिनर पूनम यादव ने आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई। यहां से लैनिंग ने विकेट पर पांव जमा लिए, तो अंत तक आउट नहीं हुईं। मूनी ने कप्तान के साथ मिलकर टीम को 100 का आंकड़ा पार कराया। अर्धशतक की ओर बढ़ रहीं मूनी रन लेने की जल्दबाजी में रन आउट हो पवेलियन लौटीं। वह 103 के कुल स्कोर पर आउट हुईं।

यहां से लैनिंग को एलिस पैरी का साथ मिला और दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 124 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई। 88 गेंदों की पारी में आठ चौके और एक छक्का लगाने वाली लैनिंग को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। पैरी ने 67 गेंदों का सामना करते हुए आठ चौके लगाए। इससे पहले, सलामी बल्लेबाज पूनम और मिताली के बीच दूसरे विकेट के लिए हुई बेहतरीन साझेदारी के बावजूद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को बड़ा लक्ष्य नहीं दे सकी।

मिताली और पूनम ने जरूर विकेट नहीं गिरने दिए, लेकिन रनगति को यह दोनों बल्लेबाज तेज नहीं कर सकी। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने इन्हें बड़े शॉट लगाने से रोके रखा। भारत को अच्छी शुरुआत नहीं मिली और बाएं हाथ की बल्लेबाज स्मृति मंधाना (3) एकबार फिर बल्ले से कमाल नहीं दिखा पाईं। वह नौ के कुल स्कोर पर पवेलियन लौट गईं। यहां से मिताली और पूनम ने मोर्चा संभाला और ऑस्ट्रेलिया को विकेट के लिए तरसा दिया। दोनों ने धीरे-धीरे पारी को आगे बढ़ाया और 37.1 ओवरों में 4.22 की औसत से 157 रनों की शतकीय साझेदारी की।

इस साझेदारी के दौरान मिताली ने अपने नाम एक नया रिकार्ड दर्ज किया। वह वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला बल्लेबाज बन गईं। इस मामले में उन्होंने इंग्लैंड की बल्लेबाज चार्लोट एडवर्ड्स को पछाड़ा, जिनके नाम 5,992 रन दर्ज थे। मिताली ने 29वें ओवर की चौथी गेंद पर एक रन लेते ही यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की। इस मैच से पहले वह इस मुकाम से 34 रन दूर थीं।

यह मिताली का 183वां मैच और 164वीं पारी है। इस मैच में उन्होंने 114 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की मदद से 69 रनों की पारी खेली। उनके नाम अभी तक 51.83 की औसत से 6,061 रन दर्ज हैं। वनडे में उनका सर्वोच्च स्कोर नाबादा 114 है। उनके हिस्से पांच शतक और 49 अर्धशतक हैं।

उनकी पारी का अंत 41वें ओवर की तीसरी गेंद पर 166 के कुल स्कोर पर एशले गार्डनर ने किया। इसके बाद पूनम ने अपना शतक पूरा किया। लेकिन सैंकड़ा जमाने के बाद वह ज्यादा देर विकेट पर रुक नहीं पाईं। अंत के ओवरों में तेजी से रन बानने के प्रयास में वह 47वें ओवर में 203 के कुल स्कोर पर पवेलियन लौट गईं। उन्होंने अपनी शतकीय पारी में 136 गेंदें खेली जिसमें 11 चौके लगाए।

इन दोनों के जाने के बाद भारतीय बल्लेबाज लगातार विकेट खोती रहीं। यहां से भारत ने 23 रन जोड़े, लेकिन अपने चार विकेट गंवा दिए। अंत के पांच ओवरों में भारतीय टीम ने पांच विकेट खोकर 33 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मेगन शुट और एलिस पैरी ने दो-दो विकेट लिए। गार्डनर और क्रिस्टन बीम्स को एक-एक सफलता मिली। भारत की एक बल्लेबाज रन आउट हुईं।

यहां पढ़ें India vs Australia Cricket Score Updates Here: 

[matchcode-to-post id=”auwinw07122017183485″]

9:19PM : ऑस्ट्रेलिया ने 45.1 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 227 रन बना मैच अपने पक्ष में कर लिया है। ये भारत की लगातार दूसरी हार है।

9:06PM : ऑस्ट्रेलिया ने 40.4 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 203 रन बना लिए हैं। लेनिंग और पैरी के बीच 100 रन की साझेदारी हो चुकी है।

8:51PM : ऑस्ट्रेलिया अपनी बल्लेबाजी में निरंतरता बनाए रखते हुए जीत की ओर बढ़ रहा है। वहीं टीम इंडिया दूसरे विकेट की तलाश में है।

8:38PM : मेग लेनिंग ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। ऑस्ट्रेलिया 34.5 ओवर में 171 रन बना चुका है। टीम को 90 गेंदों में 55 रन की जरूरत है।

8:17PM : ऑस्ट्रेलिया ने 26 ओवर में 2 विकेट खोकर 115 रन बना लिए हैं। पैरी 1, जबकि लेनिंग 26 रन बनाकर खेल रही हैं।

8:02PM : ऑस्ट्रेलिया को 23वें ओवर में दूसरा झटका लगा। बेथ मूनी 45 के स्कोर पर रन आउट हुईं। मैदान पर पैरी बल्लेबाजी के लिए आईं। भारत मैच में अपनी पकड़ को धीरे-धीरे मजबूत करता हुआ। यहां से ऑस्ट्रेलिया को 4.41 की औसत से रन बनाने की दरकार है।

7:55PM : पहला विकेट खोने के बाद ऑस्ट्रेलिया काफी हद तक धीमा पड़ता दिख रहा है। 15-21 ओवर के बीच टीम ने बेहद धीमा खेल दिखया है। भारतीय गेंदबाज पूरी तरह हावी दिख रहे हैं।

7:47PM : ऑस्ट्रेलिया ने 19 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 83 रन बना लिए हैं। मेग लेनिंग 11, जबकि मूनी 34 रन बनाकर खेल रही हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए जरूरी रन रेट लगभग 5 चल रहा है। ऐसे में अभी दोनों ही टीमों के बीच मुकाबला बना हुआ है।

7:33PM : भारत को 16वें ओवर में आखिरकार पहली सफलता हाथ लगी। पूनम यादव की गेंद पर निकलो बोल्टन 36 रन बनाकर आउट।

7:28PM : ऑस्ट्रेलिया ने 15 ओवर में बगैर विकेट गंवाए 57 रन बना लिए हैं। मूनी 23, जबकि बोल्टन 32 रन बनाकर खेल रही हैं। ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 4.85 रन प्रति ओवर बनाने होंगे।

7:14PM : एकता बिष्ट के पहले ओवर की आखिरी तीन गेंदों पर बेथ मूनी ने लगातार तीन चौके लगाए। इसके साथ ही 11 ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने बगैर विकेट खोकर 47 रन बना लिए हैं।

7:09PM : शिखा पांडे के तीसरे ओवर में निकोल बोल्टन कैच आउट होने से बाल-बाल बचीं। उनका कैच एकता बिष्ट के करीब से निकला।

6:53PM : भारत इस वक्त बेहद कसी हुई गेंदबाजी कर रहा है। इसके चलते ऑस्ट्रेलिया ने 5.1 ओवर में महज 18 ही रन बनाए हैं।

6:44PM : ऑस्ट्रेलिया ने पहला रन 16वीं गेंद पर लिया है। ये इस टीम पर दबाव को दर्शा रहा है।

6:34PM : ऑस्ट्रेलिया की ओर से बेथ मूनी और निकोल बोल्टन पारी की शुरुआत करने मैदान पर उतरीं।

6:05PM : भारत ने निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 226 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए इस टारगेट का सफल पीछा करना आसान नहीं होगा।

5:55PM : भारत को 208 रन पर पाचंवां छटका लगा। हरमनप्रीत कौर 23 रन पर स्टंप आउट हुईं। मैच का पासा अचानकर से पलटा।

5:48PM : पूनम राउत 46.2 ओवर में 106 रन बनाकर आउट हो गईं। भारत को तीसरा झटका। वेदा कृष्णमूर्ति मैदान पर और रन लेने के प्रयास में बगैर बॉल खेले ही आउट।

5:39PM : ओपनर बल्लेबाज पूनम राउत ने शतक जड़ा। इसके साथ ही भारत ने 44 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 188 रन बना लिए हैं।

5:27PM : टीम इंडिया को 41वें ओवर में मिताली राज के रूप में दूसरा झटका लगा। मिताली और पूनम के बीच 157 रन की साझेदारी हुई, जिसने टीम इंडिया को मजबूत बनाया। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए हरमनप्रीत कौर मैदान पर आईं।

5:03PM : टीम इंडिया ने 35 ओवर में 1 विकेट खोकर 131 रन बना लिए हैं। मिताली और पूनम की साझेदारी की बदौलत भारत का स्कोर बेहद मजबूत नजर आ रहा है।

4:51PM : भारतीय टीम इस वक्त खुलकर खेल रही हैं। टीम इंडिया ने 100 रन पूरे कर लिए हैं और पूनम के बाद अब मिताली भी अपने अर्धशतक की ओर बढ़ रही हैं।

4:39PM : मिताली राज महिला क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज बन गई हैं। साथ ही मिताली ने 6 हजार रन भी पूरे कर लिए हैं।

4:26PM : पूनम राउत ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। भारत ने 24.4 ओवर में 79 रन बना लिए हैं।

4:13PM : मिताली राज-पूनम राउत के बीच अर्धशतकीय साझेदारी ने टीम इंडिया को संभाला। भारत ने 21 ओवर में 60 रन पूरे कर लिए हैं। इसी के साथ टीम इंडिया ने मैच में वापसी कर ली है।

3:58PM : 17वें ओवर में मिताली राज को लेकर एलबीडब्लू की अपील की गई, जिसे अंपायर ने स्वीकार लिया। मगर मिताली ने रिव्यू लिया, जिसमें वो नॉट आउट नजर आईं। भारत – 43/1

3:45PM : जल्द विकेट खो देने के बाद टीम इंडिया अब काफी हद तक संभलकर खेलने की कोशिश कर रहा है। टीम ने 10 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 25 रन बना लिए हैं। मिताली 4, जबकि पूनम 17 रन बनाकर खेल रही हैं।

3:21PM : तीसरें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए कप्तान मिताली राज मैदान पर मौजूद हैं। मिताली अगर इस मैच में 34 रन बना लेती हैं तो वह महिला क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी बन जाएंगी।

3:13PM : भारत को चौथे ओवर में महज 9 रन पर पहला झटका लगा। स्मृति मंधाना 9 रन बनाकर आउट। भारत को पहला झटका।

3:00PM : भारत की ओर से सलामी जोड़ी के रूप में पूनम राउत और स्मृति मंधाना मैदान पर उतरीं।

2:40PM : दोनों टीमें इस प्रकार हैं…

भारत : मिताली राज (कप्तान), पूनम राउत, स्मृति मंधाना, झूलन गोस्वामी, हरमनप्रीत कौर, नुजहत परवीन, दीप्ति शर्मा, सुषमा वर्मा, पूनम यादव, शिखा पांडे, मोना मेसराम, वेदा कृष्णमूर्ति, राजेश्वरी गायकवाड़, एकता बिष्ट।

ऑस्ट्रेलिया : मेग लेनिंग (कप्तान), बेथ मूनी, निकोल बोल्टन, एलिस पैरी, एलिस विलानी, एलेक्स ब्लैकवेल, एल्सा हिली, एशेल गार्डनर, जेस जोनासेन, मेगन शट, क्रिस्टन बीम्स, साराह एले, बेलिंदा वाकावेरा, रचेल हायनेस, अमांडा वेलिंग्टन।

2:30PM : ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया।