दिल्ली डेयरडेविल्स गुरुवार (5 मई) को अपने घरेलू मैदान फिरोजशाह कोटला में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स साथ मुकाबला हुआ। इसमें टॉस जीतकर पुणे ने दिल्ली को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए। जबकि पुणे ने 3 विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाए। ऐसे में पुणे ने दिल्ली को सात विकेट से मात दी। 

लाइव अपडेट:-

-19 ओवर  में राईजिंग पुणे का स्कोर 160/3

-18 ओवर  में राईजिंग पुणे का स्कोर 146/2

-16 ओवर  में राईजिंग पुणे का स्कोर 120/2

-13 ओवर  में राईजिंग पुणे का स्कोर 104/1

-11 ओवर  में राईजिंग पुणे का स्कोर 87/1

-10 ओवर  में राईजिंग पुणे का स्कोर 74/1

-9ओवर  में राईजिंग पुणे का स्कोर 58/0

-6 ओवर  में राईजिंग पुणे का स्कोर 50/0

-5 ओवर  में राईजिंग पुणे का स्कोर 38/0

-अब पुणे को जीतने के लिए 163 रन बनाने होंगे।

-दिल्ली ने 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए हैं।

-13 ओवर में 3 विकेट के नुकसान के साथ 101 रन

-दिल्ली के छह ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 48 रन

-पांचवें ओवर की आखिरी बॉल पर सैमसन आऊट हो गए।

-दिल्ली ने तीन ओवर में एक विकेट के नुकसान के साथ 17 रन बनाए हैं।

-डिंडा की जगह करुण खेलने आए हैं।

-दूसरे ओवर की पहली बॉल पर दिल्ली के डिंडा आऊट।

-पुणे ने जीता टॉस, दिल्ली को दिया बल्लेबाजी का न्योता