PAK vs BAN: पाकिस्तान के खिलाफ रावलपिंडी में दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में बांग्लादेश के बल्लेबाज लिटन दास ने जैसी पारी खेली उसकी जितनी भी तारीफ की जाए वो कम है। एक वक्त पर मेहमान टीम बांग्लादेश ने अपने 6 विकेट 26 रन के स्कोर पर ही गंवा दिया था, लेकिन उसके बाद लिटन दास ने जिस तरह से पाकिस्तान की गेंदबाजी का सामना किया और शतक लगाया वो बेमिसाल ही था।

टेस्ट क्रिकेट में ये पाकिस्तान के खिलाफ लिटन दास की बेस्ट पारी रही। इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ लिटन दास की टेस्ट में बेस्ट पारी 114 रन की थी, लेकिन उन्होंने इस स्कोर को पार कर लिया। इसके अलावा अपनी इस शतकीय पारी के बाद उन्होंने अपनी टीम के सीनियर बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने में भी सफलता हासिल कर ली। लिटन दास ने इस मैच में मेंहदी हसन मिराज के साथ मिलकर 7वें विकेट के लिए 165 रन की बेहतरीन साझेदारी की। लिटन की इस पारी के दम पर बांग्लादेश ने 262 रन बनाए जबकि पाकिस्तान ने पहली पारी में 274 रन बनाए थे।

लिटन दास ने खेली पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट की बेस्ट पारी

टेस्ट क्रिकेट में लिटन दास की पाकिस्तान के खिलाफ बेस्ट पारी 114 रन की थी जो उन्होंने साल 2021 में खेली थी, लेकिन 3 साल के बाद उन्होंने अपने इस रिकॉर्ड को सुधार लिया। रावलपिंडी में दूसरे टेस्ट मैच में उन्होंने इस टीम के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 4 छक्के और 13 चौकों की मदद से 138 रन बनाए और इस दौरान उन्होंने 228 गेंदों का सामना किया।

लिटन दास ने मुश्फिकुर रहीम को पीछे छोड़ा

लिटन दास ने पाकिस्तान के खिलाफ अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का चौथा शतक लगाया और इसके बाद वो मुश्फिकुर रहीम से आगे निकल गए। दरअसल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अब लिटन दास बांग्लादेश की तरफ से सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। इससे पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में इस टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 3 शतक मुश्फिकुर रहीम ने 34 पारियों में लगाए थे, लेकिन लिटन दास ने 40 पारियों में 4 शतक लगाकर उन्हें पीछे छोड़ दिया।

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा शतक

4 – लिटन दास (40 पारी)
3 – मुशफिकुर रहीम (34 पारी)
2 – मोमिनुल हक (43 पारी)
2 – नजमुल हुसैन शांतो (43 पारी)