बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बल्लेबाज व वनडे कप्तान तमीम इकबाल ने गुरुवार को इंटरनेशनल क्रिकेट से अपने रिटायरमेंट की घोषणा कर दी थी। तमीम इकबाल अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच के बाद अपने संन्यास की घोषणा की थी और उनके इस घोषणा के एक दिन बाद ही बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अब वनडे टीम की कमान लिटन दास को सौंप दी है। लिटन दास अब अफगानिस्तान के खिलाफ बाकी बचे दो वनडे मैचों में बांग्लादेश टीम की कप्तानी करेंगे। इससे पहले लिटन दास की कप्तानी में बांग्लादेश ने अफगानिस्तान की टीम को 546 रन के बड़े अंतर से हराया था।
टीम की कप्तानी मिलने के बाद लिटन दास ने कहा कि हम तमीम इकबाल को बहुत ज्यादा मिस करेंगे। लिटन ने कहा कि अगर में चोटिल हो जाता हूं तो टीम शायद ही मुझे उतना मिस करेगी जितना हम उन्हें करेंगे। यह क्रिकेट है और हमें आगे की तरफ बढ़ना है और टीम में युवा खिलाड़ी आ रहे हैं। किसी दिन हमें भी चले जाना है और फिलहाल तमीम अब हमारे साथ नहीं हैं तो उनके बारे में ज्यादा बात करना सही नहीं है। लिटन ने कहा कि तमीम ने जो फैसला किया वह हम सभी के लिए बेहद चौंकाने वाला था। किसी भी खिलाड़ी ने इस बात की अपेक्षा नहीं की थी कि वो कुछ ऐसा फैसला करने वाले हैं।
लिटन दास ने कहा कि तमीम ने टीम की कप्तानी करते हुए बांग्लादेश क्रिकेट के लिए काफी कुछ किया है और उन्होंने इस देश के क्रिकेट के लिए काफी कुछ किया। मैं और टीम के अन्य सभी खिलाड़ी उनके इस फैसले का सम्मान करते हैं। आपको बता दें कि तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच 5 जुलाई को खेला गया था और इस मैच में अफगानिस्तान की टीम को डकवर्थ और लुईस नियम के आधार पर 17 रन से जीत मिली थी। इस इस सीरीज का दूसरा वनडे मैच 8 जुलाई को जबकि तीसरा वनडे मुकाबला 11 जुलाई को खेला जाए। तीन मैचों की वनडे सीरीज के बाद दो मैचों के टी20 सीरीज का आयोजन किया जाएगा और इसका पहला मैच 14 जुलाई और दूसरा मैच 16 जुलाई को खेला जाएगा।