Lionel Messi News: अर्जेंटीना (Argentina) के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी (Lionel Messi) ने पुष्टि की है कि कतर में खेला जा रहा फीफा विश्व कप (Qatar FIFA World Cup) का फाइनल मैच उनका फुटबॉल विश्व कप (Football World Cup) का आखिरी मैच होगा। अर्जेंटीना (Argentina) मंगलवार को सेमीफाइनल में क्रोएशिया (Croatia) को 3-0 से हराकर फाइनल में पहुंच चुका है। फाइनल में रविवार को उसका सामना फ्रांस या मोरक्को (France or Morraco) में से किसी एक टीम से होगा।
क्रोएशिया के खिलाफ मैच (Argentina vs Croatia) में बतौर कप्तान लियोनेल मेसी (Lionel Messi) ने फीफा वर्ल्ड कप (FIFA World Cup) में सबसे मैच खेलने वाला फुटबॉलर बनकर इतिहास रचा। मैच के बाद लियोनेल मेसी (Lionel Messi) ने अर्जेंटीना मीडिया आउटलेट डियारियो डेपोर्टिवो ओले से कहा, ” मुझे विश्व कप के अपने सफर को फाइनल में खेलकर समाप्त करके बहुत खुशी होगी। अगले विश्व कप में कई साल हैं और मुझे नहीं लगता कि मैं उसमें खेल पाउंगा। इस तरह सफर समाप्त करना शानदार है।”
5वां विश्व कप खेल रहे लियोनल मेसी (Lionel Messi Playing 5th World Cup)
35 वर्षीय लियोनल मेसी (Lionel Messi) अपना पांचवां फुटबॉल विश्व कप (Soccer World Cup) खेल रहे हैं और कतर (Qatar) में अब तक पांच गोल भी कर चुके हैं। वह अर्जेंटीना (Argentina) के लिए सबसे ज्यादा विश्व कप खेलने वाले फुटबॉलर भी हैं। डिएगो माराडोना ( Diego Maradona) और जेवियर माशेरानो (Javier Mascherano) ने 4-4 विश्व कप खेले हैं। मेसी 11 गोल के साथ विश्व कप में अर्जेंटीना के लिए सबसे अधिक गोल करने वाले खिलाड़ी भी हैं। गेब्रियल बतिस्तुता ( Gabriel Batistuta) से एक गोल अधिक कर चुके हैं।
दूसरी बार फीफा फुटबॉल विश्व कप के फाइनल में खेलेंगे (Lionel Messi will play in FIFA Football World Cup final for 2nd time)
लियोनल मेसी (Lionel Messi) रविवार को दूसरी बार फीफा फुटबॉल विश्व कप के फाइनल (FIFA World Cup Final) में खेलेंगे। क्रोएशिया (Croatia) को हारकर फाइनल में पहुंचने के बाद अर्जेंटीना (Argentina) के कप्तान ने कहा,” मेरे दिमाग में बहुत कुछ चल रहा है । काफी जज्बाती पल है। पूरे टूर्नामेंट में प्रशंसकों और परिवार का यूं समर्थन अद्भुत रहा है। हम फाइनल में पहुंच गए और हम यही चाहते थे।”