FIFA World Cup 2022: फीफा वर्ल्ड कप (FIFA World Cup) के फाइनल अर्जेंटीना (Argentina) ने फ्रांस (France) को हराकर फाइनल का खिताब जीत लिया। अर्जेंटीना (Argentina) के कप्तान लियोनेल मेसी (Lionel Messi) का यह आखिरी वर्ल्ड कप था, जिसको जीत के साथ समाप्त किया। इस समय मेसी (Lionel Messi) अपने खेल का भरपूर आनंद ले रहे है। मेसी अपनी टीम को तीसरी बार वर्ल्ड कप का खिताब जीता दिया। मेसी (Lionel Messi) मैदान में जितना तेज भागते है, कमाई के मामले में भी उतने ही तेज है। मेसी (Lionel Messi) की गिनती दुनिया के सबसे अमीर खिलाड़ी में की जाती है। मेसी (Lionel Messi) के पास दुनियाभर में 234 करोड़ रुपये की कीमत के आलिशान मकान हैं।
सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एथलीट हैं मेसी (Messi is the highest earning Athlete)
मेसी बेहद लग्जरी लाइफ जीते है। मेसी खेल के अलावा ब्रांड एडोर्समेंट से भी मोटी रकम कमाते हैं। उनके पास आलीशान घरों के अलावा कार के कई कलेक्शन और प्राइवेट जेट भी है। गोल डॉट कॉम के मुताबिक मेसी की नेटवर्थ करीब 3268 करोड़ रुपये है। फोर्ब्स की सबसे ज्यादा कमाई वाले प्लेयर्स की लिस्ट में मेसी टॉप पर हैं। उनकी कमाई 130 मिलियन डॉलर (करीब 1062 करोड़ रुपये) है।
प्राइवेट जेट से करते हैं सफर (Travel by Private Jet)
मेसी को अक्सर अपने परिवार के साथ प्राइवेट जेट पर सफर करते हुए देखा जाता है। इस जेट के पीछे नंबर-10 का साइन है, जो मेसी का जर्सी नंबर भी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक प्राइवेट जेट की कीमत लगभग 100 करोड़ रुपये है। इस जेट में एक कीचन, दो बाथरूम और 16 से ज्यादा लोगों के बैठने की जगह है।
मेसी की कुल नेटवर्थ (Messi Total Net Worth)
मेसी की कुल नेटवर्थ की बात करें तो 600 मिलियन डॉलर यानि करीब 4952 करोड़ रुपये हैं। इस मामले में मेसी दुनिया के सबसे ज्यादा कमाने वाले एथलीट हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक मेसी की रोज की कमाई 1,05,000 डॉलर है। अर्जेंटीना के फुटबॉलर हमेशा अपने लग्जरी लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं। मेसी के पास बार्सिलोना में नो फ्लाई जोन पर एक बांग्ला भी है। इसके साथ ही वो एक होटल के मालिक भी है।