अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी तीन दिन के भारत दौरे पर आए हैं। GOAT India Tour 2025 के तहत भारत पहुंचे स्टार फुटबॉलर के दौरे का आज दूसरा दिन है। कोलकाता में पहले दिन मेसी के इवेंट में हंगामा हो गया था। फैंस ने गुस्सा जाहिर करते हुए हंगामा मचाया था, ग्राउंड पर पानी की बोतलें भी फेंकी गई थीं। इन सभी बातों का ध्यान रखते हुए दूसरे दिन मुंबई में कड़े इंतजाम किए गए हैं।

IND U19 vs PAK U19, Under 19 Asia Cup 2025 LIVE Score: Watch here

मुंबई पुलिस नहीं लेना चाहती रिस्क

लियोनल मेसी अपने भारत दौरे के पहले दिन पहले कोलकाता और बाद में हैदराबाद गए थे। अब दूसरे दिन वह मायानगरी मुंबई पहुंचेंगे। मुंबई में मेसी के आगमन के लिए पुलिस द्वारा कड़े सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। इसके तहत पानी की बोतल, सिक्के और किसी भी तरह की धातु को मुंबई में मेसी के इवेंट के लिए बैन कर दिया गया है।

कोलकाता में मेसी के इवेंट में हुए बवाल के बाद मुंबई पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। मायानगरी को हाई-सिक्योरिटी जोन में तब्दील कर दिया गया है। मुंबई पुलिस के मुताबिक ब्रेबोर्न स्टेडियम और वानखेड़े स्टेडियम के अंदर और बाहर 2,000 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे। इसके अलावा वॉच टावर भी लगाए जा रहे हैं जिसके जरिए भीड़ पर नजर रखी जा सकती है। वहीं सीसीटीव और ड्रोन से भी कड़ी निगरानी की जाएगी।

लियोनल मेसी का मुंबई दौरे का पूरा शेड्यूल

  • दोपहर 3:30 बजे- क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया के ब्रेबोर्न स्टेडियम में पैडल GOAT कप इवेंट में शामिल होंगे
  • शाम 4:00 बजे- एक सेलिब्रिटी फुटबॉल मैच का हिस्सा बन सकते हैं
  • शाम 5:00 बजे: वानखेड़े स्टेडियम में मुख्य इवेंट का आयोजन और चैरिटी फैशन शो

लाखों रुपये देकर ब्लैक में बिके टिकट, नेता क्लिक करवाते रहे फोटो… मेसी इवेंट में मचे बवाल का असल कारण

मुंबई पुलिस को कोलकाता वाली गलती से बचना होगा

कोलकाता में जो हुआ उस पर विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे बड़े आयोजनों में हर ब्लॉक में डीसीपी रैंक का अधिकारी होना चाहिए, साथ ही मल्टी-लेयर सिक्योरिटी की व्यवस्था जरूरी है। बिधाननगर पुलिस कमिश्नरेट के एक अधिकारी ने भी माना कि कोई ठोस इमरजेंसी प्लान नहीं था। वालंटियर्स की संख्या कम थी और मेहमानों को भी यह साफ नहीं था कि किस स्थिति में क्या करना है। अब मुंबई पुलिस इन गलतियों से बचना चाहेगी।

मुंबई पुलिस की बात करें तो उसके पास आईसीसी वर्ल्ड कप फाइनल और टीम इंडिया की विक्ट्री परेड का भी अनुभव है। इन आयोजनों में लाखों की भीड़ संभालने का अनुभव मुंबई पुलिस के लिए मेसी के इस इवेंट में काम आ सकता है। अनुमान के मुताबिक मेसी के इवेंट और उनकी एक झलक पाने वालों, सब मिलाकर 70 से 80 हजार लोगों की भीड़ अलग-अलग जगहों से इकट्ठी हो सकती है।