लियोनेल मेस्सी ने बीमारी से उबरने के बाद वापसी करते हुए बेहतरीन गोल किया जिससे बार्सीलोना ने अर्जेंटीना के रिवर प्लेट को रविवार को यहां 3-0 से हराकर रेकार्ड तीसरा क्लब विश्व कप फुटबाल टूर्नामेंट का खिताब जीता। गुर्दे की पथरी से परेशान रहे मेस्सी ने इस मैच में वापसी की और उन्होंने 36वें मिनट में गोल किया। इसके बाद लुई सुआरेज ने दो गोल करके रिवर प्लेट की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।
टूर्नामेंट में पांच गोल करके गोल्टन बूट हासिल करने वाले सुआरेज ने बाद में कहा कि हम यहां खिताब जीतने के लिए आए थे। मेस्सी के गोल ने हमारे लिए शुरुआत की और दूसरे हाफ में हमने अधिक नियंत्रित खेल दिखाया। उरुग्वे के इस खिलाड़ी ने इस सत्र में 24 मैचों में 24 गोल किए हैं। इनमें पिछले 11 मैचों में किए गए 17 गोल भी शामिल हैं।