लियोनेल मेस्सी ने ला लिगा में अपने 300 गोल पूरे कर लिए और बार्सीलोना ने स्पोर्टिंग गिजोन पर 3-1 से मिली जीत के दम पर बढ़त छह अंक की कर ली है। पांच बार फीफा के सर्वश्रेष्ठ फुटबालर रहे मेस्सी ने दोनों हाफ में गोल किए। लुई सुआरेज ने बार्सीलोना के लिए तीसरा गोल दागा।