लिंजरी मॉडल (Lingerie Model) अरबेला डेल बुसो इंस्टाग्राम पर अपनी बोल्ड एंड ब्यूटीफुल तस्वीरें शेयर करने के लिए जानी जाती हैं। हालांकि, अब वह प्रोफेशनल बॉक्सिंग की दुनिया में कदम रखने के लिए तैयार हैं। अर्ध-सैन्य रियलटी ट्रेनिंग टीवी शो SAS Australia की स्टार अरेबेला डेल बुसो इस महीने के अंत में अपने पहले पेशेवर मुक्केबाजी मैच के लिए प्रशिक्षण ले रही हैं।
अरेबेला डेल बुसो साल 2021 में ही प्रोफेशनल बॉक्सिंग की दुनिया में कदम रख देतीं, लेकिन तब किन्हीं कारणों से ऐसा नहीं हो पाया। तब खबरें आईं थीं कि उन्हें बॉक्सिंग रिंग में उतरने से मना कर दिया गया था। हालांकि, बाद में अरबेला ने ऐसी खबरों का खंडन किया था। अरबेला की पिछले साल 22 दिसंबर को सिडनी के ‘द स्टार’ के ‘नो लिमिट इवेंट’ में अंग्रेजी मॉडल केट मैकलारेन से भिड़ंत होनी थी।
अपनी फाइट के बारे में अरबेला ने ‘डेली मेल ऑस्ट्रेलिया’ से कहा था, ‘मैं वास्तव में इसके लिए बहुत उत्सुक हूं। सप्ताह में पांच बार ट्रेनिंग ले रही हूं। यह कुछ ऐसा है जिसे मैं हमेशा से करना चाहती थी। यह मेरे लिए एक महान अवसर है। मुझे इतना बड़ा समर्थन मिला है और मेरे पीछे बहुत सारे लोग हैं। मेरे अपने शहर मेलबर्न में मेरा एक शो होने से बेहतर क्या हो सकता है?’
पिछले साल फाइट नहीं हो पाने के बारे में अरबेला ने कहा था, ‘यह बात सच्चाई से कोसों दूर है कि मुझे हटा दिया गया था। वहां वजन एक समस्या थी। रिंग में मैच के लिए हर महिला का वजन न्यूनतम 65 किलो होना जरूरी था। मैं 57.8 किलो और केट 64 किलो की थी। बॉक्सिंग ऑस्ट्रेलिया ने वजन के अंतर को स्वीकार नहीं किया।’
ऑस्ट्रेलियाई पेशेवर रग्बी लीग फुटबॉलर जोश रेनॉल्ड्स की पूर्व पार्टनर अरबेला का विवादों से भी गहरा नाता है। अरबेला प्रेग्नेंट होने और फिर गर्भपात का नाटक करने को लेकर चर्चा में रह चुकी हैं। अरबेला का दावा है कि ऐसा उन्होंने इसलिए किया था क्योंकि उन्हें डर था कि जोश रेनॉल्ड्स कहीं उनसे संबंध तोड़ न लें। अरबेला ने 2020 में SAS Australia शो में पूछताछ के दौरान इस तरह से जोश रेनॉल्ड्स को धोखा देने की बात कबूल की थी।
अरबेला डेल बुसो ने हाल ही में दिवंगत क्रिकेटर शेन वॉर्न की करीबी दोस्त होने का भी दावा किया था। ग्लैमर मॉडल से बॉक्सिंग की दुनिया में कदम रखने वाली 31 साल की अरबेला ने ‘डेली मेल ऑस्ट्रेलिया’ को बताया था कि वह और वार्न पिछले 6 साल से अच्छे दोस्त थे। वार्न के अंतिम संस्कार में शामिल होने से पहले अरबेला डेल बुसो ने लेग स्पिनर को एक ‘ब्यूटीफुल मैन’ बताया था।
अरबेला ने खुलासा किया था कि शेन वॉर्न की मृत्यु से ठीक एक सप्ताह पहले दोनों ने एक साथ समय बिताया था। वॉर्न का 52 साल की उम्र में 4 मार्च को थाइलैंड में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। अरबेला ने कहा था, ‘वह मेरे अच्छे दोस्त थे। मैं उन्हें कम से कम 6 साल से जानती थी। हम बॉक्सिंग की दुनिया में मिले थे। वह एक ‘ब्यूटीफुल मैन’ थे।’ अरबेला ने बताया, ‘शेन वॉर्न को जब पता चला कि मई 2022 में मेरी फाइट होनी है तब वह मेरे बॉक्सिंग रिंग में उतरने को लेकर उत्साहित थे।’