भारत की तरह पाकिस्तान के लोगों के लिए भी क्रिकेट एक जुनून है। उनके लिए क्रिकेट एक खेल से बढ़कर है। उन्हें अपने सुपरस्टार से बहुत प्यार है। भारत की तरह पाकिस्तान में भी क्रिकेटर्स आम लोगों की तरह सड़क पर खुलेआम नहीं घूम सकते, क्योंकि प्रशंसक उन्हें घेर लेते हैं। पाकिस्तानी क्रिकेटर्स ही नहीं, उनकी पत्नियां भी ग्लैमर पेज की सुर्खियां बनती हैं। यहां हम पाकिस्तान के ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज और ओपनर अहमद शहजाद की पत्नियों के बारे में जानेंगे।

मोहम्मद हफीज क्रिकेट बिरादरी में ‘प्रोफेसर’ के रूप में लोकप्रिय हैं। मोहम्मद हफीज 2007 में बेहद खूबसूरत नाजिया हफीज के साथ शादी के बंधन में बंधे थे। हफीज के मुताबिक, यह एक लव-कम-अरेंज मैरिज थी। पति की तरह नाजिया हफीज भी क्रिकेट की दीवानी हैं। वह उन क्रिकेटर्स की पत्नियों में से हैं, जो अंतरराष्ट्रीय मैचों में अपने पति के साथ रहना और उनका साथ देना पसंद करती हैं।

शायद यही वजह है कि वह पति के ज्यादातर क्रिकेट टूर में उनके साथ ही होती हैं। पाकिस्तान टी20 क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान हफीज जहां अपने स्वभाव के कारण काफी लोकप्रिय हैं। वहीं, उनकी पत्नी स्टार क्रिकेटर्स की ग्लैमरस पत्नियों में से एक हैं। खबरों की मानें तो हफीज को लग्जरी कारों का शौक है। वहीं, उनकी पत्नी को नए कपड़े और खरीदारी करना बहुत ज्यादा पसंद है।

वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। उनके इंस्टाग्राम को देखने से लगता है कि भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा के साथ उनकी अच्छी बॉडिंग है। उन्होंने सानिया मिर्जा के साथ कई तस्वीरें शेयर की हुईं हैं।

नाजिया और हफीज 3 बच्चों के माता-पिता हैं। मोहम्मद हफीज इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का भी हिस्सा रह चुके हैं। आईपीएल के उद्घाटन सीजन में उन्होंने कोलकाता नाइटराइडर्स की ओर से खेला था। उन्होंने 8 मैच में 64 रन बनाए और 1 विकेट लिया था।

पाकिस्तानी सलामी बल्लेबाज अहमद शहजाद ने 19 सितंबर, 2015 को अपनी बचपन की दोस्त सना मुराद से शादी की थी। लाहौर में हुई यह शादी काफी हाई-प्रोफाइल समारोह था। शादी में कई पाकिस्तानी क्रिकेटर शामिल हुए थे। शहजाद और सना दोनों ही एक बेहद खूबसूरत कपल हैं। वे अली अहमद नाम के बेटे और अयनूर नाम की बेटी के माता-पिता हैं।

शहजाद अक्सर कार्यक्रम में अपनी पत्नी के साथ नजर आते हैं। बता दें, बाबर आजम की तरह अहमद शहजाद की भी भारतीय कप्तान विराट कोहली से तुलना की जाती थी। उन्हें पाकिस्तान का विराट कोहली भी कहा जाता है, क्योंकि उनका चेहरा भारतीय कप्तान से काफी मिलता-जुलता है।