Legends League Cricket 2024: लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2024 सीजन की शुरुआत हो चुकी है और इस लीग के तीसरे मुकाबले में शिखर धवन की टीम गुजरात ग्रेट्स का सामना सुरेश रैन की अल्टीमेट तोयम हैदराबाद के साथ होगा। शिखर धवन ने कुछ दिनों पहले ही इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट से अपने संन्यास का ऐलान किया था और उसके बाद वो इस लीग के साथ जुड़ गए थे। फिर उन्हें क्रिस गेल की जगह गुजरात का कप्तान बना दिया गया और अब वो संन्यास के बाद बतौर कप्तान मैदान पर पहली बार उतरेंगे।
शिखर धवन बनाम सुरेश रैना
लीजेंड्स लीग क्रिकेट का तीसरा मैच गुजरात और हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। ये मुकाबला जोधपुर में होगा और ये भारतीय समय के मुताबिक दोपहर तीन बजे से शुरू होगा। गुजरात की टीम में एक तरफ जहां शिखर धवन के अलावा क्रिस गेल, मोहम्मद कैफ, श्रीसंत, लियाम प्लंकेट, लेंडल सिमंस जैसे खिलाड़ी हैं तो वहीं सुरैश रैना की टीम ने गुरकीरत सिंह मान, नुवान प्रदीप, स्टुअर्ट बिन्नी जैसे प्लेयर हैं। गुजरात की टीम का ये इस सीजन का पहला मुकाबला होगा जबकि रैना की टीम का ये इस सीजन में दूसरा मैच होगा। धवन इस मैच को जीतकर जीत के साथ शुरुआत करना चाहेंगे तो वहीं पहला मैच गंवा चुके रैना की नजर पहली जीत पर होगी।
रैना की टीम को मिली हार
रैना की टीम का इस सीजन में पहला मैच इंडिया कैपिटल्स के साथ हुआ था। इस मैच में इंडिया कैपिटल्स ने टॉस जीता था और फिर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इंडिया कैपिटल्स ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 185 रन बनाए और हैदराबाद को जीत के लिए 186 रन का टारगेट दिया। हैदराबाद की टीम जीत के बेहद करीब पहुंच गई थी और उसे एक गेंद पर 4 रन की जरूरत थी, लेकिन आखिरी गेंद पर ये टीम 2 रन ही बना पाई और मैच को एक रन से गंवा दिया। हैदराबाद ने इस मैच में 20 ओवर में 7 विकेट पर 184 रन बनाए।
गुजरात ग्रेट्स की टीम
शिखर धवन (कप्तान), क्रिस गेल, मोहम्मद कैफ, श्रीसंत, पारस खाडा, असगर अफगान, जेरोम टेलर, लियाम प्लंकेट, लेंडल सिमंस, मोर्ने वान विक, समर कादरी, सीकुगे प्रसन्ना, शैनन गैब्रियल, साइब्रांड एनोएलब्रेकेट, कमाउ लेवररॉक।
अल्टीमेट तोयम हैदराबाद की टीम
जॉर्ज वर्कर, चैडविक वाल्टन (विकेटकीपर), रिक्की क्लार्क, गुरकीरत सिंह मान, सुरेश रैना (कप्तान), पीटर ट्रेगो, स्टुअर्ट बिन्नी, इसुरु उदाना, समीउल्लाह शिनवारी, बिपुल शर्मा, नुवान प्रदीप, रिकार्डो पॉवेल, शिवाकांत शुक्ला, जसकरण मल्होत्रा, सुदीप त्यागी, रवि जांगिड़, हाशिम अमला, शॉन मार्श, शादाब जकाती, मोंटी पनेसर, योगेश नागर, आबिद नबी।