Legends League Cricket 2024 Manipal Tigers beat Gujarat Greats: लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2024 के 15वें मैच में हरभजन सिंह की कप्तानी वाली मणिपाल टाइगर्स का मुकाबला शिखर घवन की कप्तानी वाली गुजरात ग्रेट्स के साथ हुआ। इस लो स्कोरिंग मुकाबले में हरभजन सिंह की टीम ने बाजी मार ली और शिखर धवन को जबरदस्त पटखनी दी।

इस मैच में धवन की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था और 20 ओवर में 131 रन बनाए। इसके जवाब में टाइगर्स ने 17 ओवर में 5 विकेट पर 137 रन बनाकर मैच को 5 विकेट से जीत लिया। टाइगर्स की ये छठे मैच में तीसरी जीत रही तो वहीं गुजरात की ये 5वें मैच में तीसरी हार रही।

नहीं चला क्रिस गेल व धवन का बल्ला

इस मैच में गुजरात की टीम ने पहले बल्लेबाजी की थी, लेकिन कप्तान शिखर धवन ने टीम के लिए सिर्फ 8 रन बनाए तो वहीं क्रिस गेल ने 14 रन की पारी खेली। टीम के शीर्ष स्कोरर मोहम्मद कैफ रहे जिन्होंने 6 चौकों की मदद से 34 रन बनाए जबकि यशपाल सिंह और देवादास ने 14-14 रन का योगदान दिया। प्रसन्ना ने 20 रन की पारी निचले क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए खेली। टाइगर्स की तरफ से इस मैच में गुजरात के खिलाफ प्रवीण गुप्ता ने सर्वाधिक 2 विकेट हासिल किए।

मनोज तिवारी और थिसारा परेरा चमके

टाइगर्स को जीत के लिए 132 रन का टारगेट मिला था जिसे इस टीम ने 3 ओवर शेष रहते ही हासिल कर लिया। भज्जी की टीम की तरफ से थिसारा परेरा ने अच्छी पारी खेली और 22 गेंदों पर 4 छक्कों की मदद से नाबाद 33 रन की पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाई। इस मैच में टाइगर्स की तरफ से दूसरे बेस्ट स्कोरर मनोज तिवारी रहे जिन्होंने 27 गेंदों पर 2 चौकों की मदद से 29 रन की तेज पारी खेली। इस टीम के लिए ओबस पिएनार ने 13 गेंदों पर एक छक्का और 3 चौकों की मदद से 21 रन की पारी खेली।