लीजेंड्स लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का तीसरा सीजन 20 सितंबर से शुरू होगा और 16 अक्टूबर को फाइनल खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में कुल 25 मैच खेले जाएंगे, जिसमें कुल 200 पूर्व क्रिकेटर हिस्सा लेंगे। टूर्नामेंट के मैच जोधपुर, सूरत, जम्मू और श्रीनगर में खेले जाएंगे।

KSO vs MNT Match 1, Legends League Cricket 2024 Live Cricket Score In Hindi: Watch Here

टूर्नामेंट शुरू होने से 3 दिन पहले सभी 6 टीमों के कप्तानों की घोषणा की गई। हाल ही में संन्यास लेने वाले शिखर धवन और दिनेश कार्तिक को भी कप्तानी मिली है। उनके अलावा सुरेश रैना, इयान बेल (5 फीट 9 इंच लंबे इंग्लैंड के दाएं हाथ के बल्लेबाज), इरफान पठान और हरभजन सिंह को भी कप्तान बनाया गया है। इस बार इस टूर्नामेंट में कई बड़े पूर्व भारतीय क्रिकेटर नजर आएंगे, जिनमें अंबाती रायुडू और केदार जाधव भी शामिल हैं।

कौन किस टीम का कप्तान बना?

  • इयान बेल को इंडिया कैपिटल्स की कप्तानी दी गई है।
  • शिखर धवन गुजरात ग्रेट्स टीम के कप्तान बने हैं।
  • इरफान पठान को कोणार्क सूर्या ओडिशा की कमान सौंपी गई है।
  • हरभजन को मणिपाल टाइगर्स का कप्तान बनाया गया है।
  • सुरेश रैना अल्टीमेट तोयम हैदराबाद की कप्तानी करेंगे।
  • दिनेश कार्तिक सदर्न सुपर स्टार्स की कमान संभालेंगे।

Legends League Cricket 2024 Full Schedule In Hindi: Watch Here

तिथिदिनसमयटीमेंस्टेडियम, शहर
20 सितंबर 2024शुक्रवारशाम 7:00 बजे सेकोणार्क सूर्या ओडिशा बनाम मणिपाल टाइगर्सबरकतुल्लाह खान स्टेडियम, जोधपुर</td>
21 सितंबर 2024शनिवारशाम 7:00 बजे सेइंडिया कैपिटल्स बनाम अल्टीमेट तोयम हैदराबादबरकतुल्लाह खान स्टेडियम, जोधपुर
22 सितंबर 2024रविवारदोपहर 3:00 बजे सेअल्टीमेट तोयम हैदराबाद बनाम गुजरात ग्रेट्सबरकतुल्लाह खान स्टेडियम, जोधपुर
23 सितंबर 2024सोमवारशाम 7:00 बजे सेसदर्न सुपर स्टार्स बनाम गुजरात ग्रेट्सबरकतुल्लाह खान स्टेडियम, जोधपुर
25 सितंबर 2024बुधवारशाम 7:00 बजे सेइंडिया कैपिटल्स बनाम सदर्न सुपर स्टार्सबरकतुल्लाह खान स्टेडियम, जोधपुर
26 सितंबर 2024गुरुवारशाम 7:00 बजे सेसदर्न सुपर स्टार्स बनाम गुजरात ग्रेट्सबरकतुल्लाह खान स्टेडियम, जोधपुर
27 सितंबर 2024शुक्रवारशाम 7:00 बजे सेकोणार्क सूर्या ओडिशा बनाम मणिपाल टाइगर्सलालाभाई कॉन्ट्रैक्टर स्टेडियम, सूरत
28 सितंबर 2024शनिवारदोपहर 3:00 बजे सेअल्टीमेट तोयम हैदराबाद बनाम गुजरात ग्रेट्सलालाभाई कॉन्ट्रैक्टर स्टेडियम, सूरत
29 सितंबर 2024रविवारशाम 7:00 बजे सेइंडिया कैपिटल्स बनाम कोणार्क सूर्या ओडिशा|लालाभाई कॉन्ट्रैक्टर स्टेडियम, सूरत
30 सितंबर 2024सोमवारशाम 7:00 बजे सेइंडिया कैपिटल्स बनाम मणिपाल टाइगर्सलालाभाई कॉन्ट्रैक्टर स्टेडियम, सूरत
01 अक्टूबर 2024मंगलवारशाम 7:00 बजे सेमणिपाल टाइगर्स बनाम सदर्न सुपर स्टार्सलालाभाई कॉन्ट्रैक्टर स्टेडियम, सूरत
02 अक्टूबर 2024बुधवारशाम 7:00 बजे सेकोणार्क सूर्या ओडिशा बनाम सदर्न सुपर स्टार्सलालाभाई कॉन्ट्रैक्टर स्टेडियम, सूरत
03 अक्टूबर 2024गुरुवारशाम 7:00 बजे सेमणिपाल टाइगर्स बनाम अल्टीमेट तोयम हैदराबादमौलाना आजाद स्टेडियम, जम्मू
04 अक्टूबर 2024शुक्रवारशाम 7:00 बजे सेइंडिया कैपिटल्स बनाम कोणार्क सूर्या ओडिशामौलाना आजाद स्टेडियम, जम्मू
05 अक्टूबर 2024शनिवारदोपहर 3:00 बजे सेमणिपाल टाइगर्स बनाम गुजरात ग्रेट्समौलाना आजाद स्टेडियम, जम्मू
05 अक्टूबर 2024शनिवारशाम 7:00 बजे सेअल्टीमेट तोयम हैदराबाद बनाम सदर्न सुपर स्टार्समौलाना आजाद स्टेडियम, जम्मू
06 अक्टूबर 2024रविवारशाम 7:00 बजे सेकोणार्क सूर्या ओडिशा बनाम अल्टीमेट तोयम हैदराबादमौलाना आजाद स्टेडियम, जम्मू
07 अक्टूबर 2024सोमवारशाम 7:00 बजे सेइंडिया कैपिटल्स बनाम गुजरात ग्रेट्समौलाना आजाद स्टेडियम, जम्मू
16 अक्टूबर 2024बुधवारशाम 7:00 बजे सेअभी तय नहींश्रीनगर, श्रीनगर

Legends League Cricket 2024 Live Streaming Details In Hindi: Watch Here

लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2024 कब शुरू होगा?
साल 2024 में लीजेंड्स लीग क्रिकेट 20 सितंबर को शुरू होगा और 16 अक्तूबर तक चलेगा।

भारत में लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2024 के मुकाबलों का कौन सा टीवी चैनल लाइव टेलीकास्ट करेगा?
भारत में लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2024 का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा।

भारत में लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2024 की लाइव स्ट्रीमिंग किस OTT प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं?
लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2024 की लाइव स्ट्रीमिंग फैनकोड ऐप पर उपलब्ध होगी।

Legends League Cricket 2024 Squads: लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2024 की टीमें

इंडिया कैपिटल्स: इयान बेल (कप्तान), मुरली विजय, ड्वेन स्मिथ, एशले नर्स, धवल कुलकर्णी, परविंदर अवाना, नमन ओझा, क्रिस मपोफू, इकबाल अब्दुल्ला, किर्क एडवर्ड्स, पंकज सिंह, पवन सुयाल, ज्ञानेश्वर राव, राहुल शर्मा, बेन डंक, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, फैज फजल, भरत चिपली।

अल्टीमेट तोयम हैदराबाद: सुरेश रैना (कप्तान), पीटर ट्रेगो, इसरू उडाना, स्टुअर्ट बिन्नी, गुरकीरत सिंह मान, चाडविक वाल्टन, रिक्की क्लार्क, जसकरन मल्होत्रा, जॉर्ज वर्कर, समीउल्लाह शिनवारी, योगेश नागर, बिपुल शर्मा, नुवान प्रदीप।

गुजरात ग्रेट्स: शिखर धवन (कप्तान), क्रिस गेल, मोहम्मद कैफ, श्रीसंत, पारस खाडा, असगर अफगान, जेरोम टेलर, लियाम प्लंकेट, लेंडल सिमंस, मोर्ने वान विक, समर कादरी, सीकुगे प्रसन्ना, शैनन गैब्रियल, साइब्रांड एनोएलब्रेकेट, कमाउ लेवररॉक।

कोणार्क सूर्या ओडिशा: इरफान पठान (कप्तान), रॉस टेलर, यूसुफ पठान, अंबाती रायुडू, प्रवीण तांबे, केविन ओ’ब्रायन, फिडेल एडवर्ड्स, रिचर्ड लेवी, विनय कुमार, केपी अपन्ना, बेन लॉफलिन, दिलशान मुनावीरा, दिवेश पठानिया, नवीन स्टीवर्ट, राजेश बिश्नोई, शाहबाज नदीम।

मणिपाल टाइगर्स: हरभजन सिंह (कप्तान), रॉबिन उथप्पा, तिसारा परेरा, सोलोमन मिरे, मनोज तिवारी, एंजेलो परेरा, इमरान खान, सौरभ तिवारी, शेल्डन कॉटरेल, अबु नेचिम, अमित वर्मा, अमितोज सिंह, अनुरीत सिंह, असेला गुणरत्ने, डैनयिल क्रिश्चियन, प्रवीण गुप्ता, राहुल शुक्ला।

सदर्न सुपरस्टार्स: दिनेश कार्तिक (कप्तान), पार्थिव पटेल, केदार जाधव, अब्दुर रज्जाक, हैमिल्टन मसाकाद्ज़ा, सुरंगा लकमल, एल्टन चिगुम्बुरा, चतुरंगा डिसिल्वा, चिराग गांधी, हामिद हसन, जीवन मेंडिस, जेसल कारिया, मोनू कुमार, नाथन कूल्टर नाइल, पवन नेगी, रॉबिन बिस्ट, श्रीवत्स गोस्वामी, सुबोथ भाटी।