लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2024 (LLC 2024) की शुक्रवार (21 सितंबर) को शानदार शुरुआत हुई। इरफान पठान की अगुआई वाली कोणार्क सूर्या ओडिशा ने हरभजन सिंह की मणिपाल टाइगर्स के खिलाफ दो रन से रोमांचक जीत दर्ज की। मैच का सबसे बड़ा पल मैच की आखिरी गेंद पर आया, जब 38 साल के अंबाती रायडू ने इरफान पठान की गेंद पर ओबस पीएनार बाउंड्री पर शानदार कैच पकड़ा। अगर उन्होंने कैच छोड़ दिया होता, तो मैच या तो सुपर-ओवर में चला जाता या महिपाल टाइगर्स जीत जाती।

कोणार्क सूर्या ओडिशा ने राजस्थान के जोधपुर में बरकतुल्लाह खान स्टेडियम की मुश्किल पिच पर 9 विकेट पर 104 रन बनाए। मणिपाल टाइगर्स की 12.3 ओवर में 38 रन पर 6 विकेट गंवाकर संकट में थी। डैनियल क्रिश्चियन और ओबस पीएनार ने बेहतरीन साझेदारी करके मैच को करीब ला दिया, लेकिन इरफान पठान की टीम को जीत मिली।

आखिरी ओवर में मणिपाल टाइगर्स को 13 रन चाहिए थे

आखिरी ओवर में मणिपाल टाइगर्स को 13 रन चाहिए थे। अनुरीत सिंह और ओबस पीएनार ने स्ट्राइक पर थे। वह पहले ही दो छक्के जड़ चुके थे। इरफान ने पहली गेंद वाइड की। दूसरी गेंद पर अनुरीत ने छक्का लगाया। अगली गेंद पर सिंगल आया। तीसरी गेंद पर कोई रन नहीं बना। चौथी और पांचवीं गेंद पर सिंगल आया।

रायुडू का शानदार कैच

टाइगर्स को आखिरी गेंद पर 3 रन चाहिए थे। पठान ने धीमी गति की लेंथ बॉल की। पीएनार ने लेग साइड में गेंद को हवा में खेल दिया। अंबाति रायुडू डीप स्क्वायर लेग से दौड़ते हुए डीप मिड विकेट पर पहुंचे और डाइव लगाकर बाउंड्री के पास शानदार कैच लपका। लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2024 के दूसरे मैच में शनिवार (21 सितंबर) को जोधपुर में टोयम हैदराबाद का सामना इंडिया कैपिटल से होगा। इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी इयान बेल के हाथों में कैपिटल की कमान है। हैदराबाद की कमान सुरेश रैना के हाथों में है।