प्रो कबड्डी लीग 2017 में बंगाल वॉरियर्स ने अंतिम सात मिनट में जबरदस्त वापसी करते हुए मंगलवार को तेलूगु टाइटंस को एक अंक से मात दी। मोतीलाल नेहरू स्कूल ऑफ स्पोर्ट्स में खेले गए इस मैच में बंगाल ने टाइटंस को 32-31 से पराजित कर दिया। दूसरे हाफ में बंगाल 10 अंकों से पीछे थी, लेकिन सात मिनट के बचे खेल में उसने बाजी पलट दी और रोमांचक जीत हासिल की।
पहले हाफ का खेल काफी रोमांचक रहा। दोनों टीमें लगातार अंक ले रही थीं और लगभग बराबरी पर चल रही थीं। टाइटंस की टीम 9-7 से पीछे थी। 12वें मिनट में टाइटंस ने विनोद कुमार की रेड को असफल करते हुए स्कोर 9-9 से बराबर कर लिया। टाइटंस ने पहले हाफ के अंतिम मिनटों में बंगाल को बैकफुट पर धकेल दिया। टाइंटस 11-15 से आगे थी। अपनी बढ़त को बरकरार रखते हुए टाइटंस हाफ टाइम में 15-12 के स्कोर के साथ गई।
यहां पढ़ें Haryana Steelers vs Dabang Delhi, Pro Kabaddi League 2017 :
दूसरे हाफ में बंगाल ने बराबरी की कोशिशें जारी रखीं। उसने अंकों के अतंर को ज्यादा बढ़ने नहीं दिया। एक समय उसने सिर्फ एक अंक का अंतर रहने दिया। 27वें मिनट में वह 18-19 से पीछे थी, लेकिन यहां टाइटंस ने लगातर चार अंक लेकर अपने को मजबूत कर लिया।
निलेश सालुंके ने 32वें मिनट में बंगाल को बड़ा झटका दिया। उन्होंने सफल रेड मारते हुए तीन अंक लिए और टाइटंस को 27-19 की बढ़त दिला दी और अगले ही पल योंग चांक को की जगह मैट पर आए भूपेंद्र सिंह की रेड को असफल कर टाइटंस के डिफेंस ने स्कोर 30-20 कर दिया। यहां बंगाल ऑल आउट हो चुकी थी।
यहां से बंगाल नई ऊर्जा के साथ मैट पर वापस आई। आते ही जांग कुन ली ने बंगाल के खाते में रेड से एक अंक डाला। उसने यहां से लगातार सात अंक लिए और स्कोर 28-30 कर लिया। 37वें मिनट में मनिंदर सिंह ने तीन अंक लेकर बंगाल को 31-30 से आगे कर दिया। निलेश ने स्कोर बराबर किया लेकिन कुन ली ने अंतिम पल में सफल रेड मारते हुए बंगाल को एक अंक से जीत दिला दी।
यहां पढ़ें Bengal Warriors vs Telugu Titans, Pro Kabaddi 2017 :
[show_kabbadi_matchcenter matchid=”358″]
–जैंग कुन ली ने मैच की आखिरी रेड मे टच आउट किया। बंगाल ने मैच 1 अंक से जीता।
-30 सेंकेंड पहले मुकाबला 31-31 से टाई।
–तेलुगु टाइटंस मैच के 38वें मिनट ऑलआउट। बंगाल 31, तेलुगु 30
-मनिंदर सिंह ने रेड में फरहाद को टच आउट किया। बंगाल 26, तेलुगु 30
-जैंग कुन ली ने सोमवीर को रेड में आउट किया। तेलुगु के पास 5 अंक की लीड।
-मनिंदर सिंह ने रेड में अंक लिया। तेलुगु 30, बंगाल 24
-दोनों ही टीमों ने अपने रिव्यू गंवा दिए हैं। बंगाल 22, तेलुगु 30
-जैंग कुन ली ने बोनस लिया। बंगाल 21, तेलुगु 30
-मैच के 34वें मिनट बंगाल दूसरी बार ऑलआउट। तेलुगु के पास 10 अंक की लीड। बंगाल 20
-नीलेश सालुंके ने सुपर रेड में 4 डिफेंडर्स आउट किए। तेलुगु 27, बंगला 19
-सोमवीर का चौथा नाकाम टैकल। तेलुगु 23, बंगाल 19
-राहुल एक बार फिर से विरोधी कप्तान को आउट करने में कामयाब। बंगाल 18, तेलुगु 22
-राहुल चौधरी ने रेड में अंक लिया। तेलुगु के पास 3 अंक की लीड। मैच खत्म होने में 10 मिनट बाकी।
-दूसरे हाफ में तेलुगु टाइटंस का डिफेंस शानदार प्रदर्शन करता हुआ।
-विशाल भारद्वाज ने विनोद कुमार को टैकल किया। बंगाल 18, तेलुगु 20
-रण सिंह को विकास ने पहली ही रेड में आउट किया। बंगाल 18, तेलुगु 19
-विनोद को टैकल करने के चक्कर में रोहित राणा आउट। बंगाल 17, तेलुगु 18
-बंगाल की ओर से सभी टैकल प्वाइंट कप्तान सुरजीत ने जुटाए हैं।
-सुरजीत सिंह ने राहुल को डबल थाई होल्ड किया। बंगाल 16, तेलुगु 18
-डू ऑर डाई रेड में श्रीकांत तेवतिया टैकल के चक्कर में आउट। बंगाल 15, तेलुगु 17
-तेलुगु टाइटंस के पास महज 1 अंक की लीड शेष।
-जैंग कुन ली ने सोमवीर को टच आउट किया। बंगाल 14, तेलुगु 16
-बंगाल ने अपना रिव्यू गंवा दिया है। बंगाल 13, तेलुगु 16
-राहुल चौधरी दूसरे हाफ की पहली ही रेड में बाहर। बंगाल 13, तेलुगु 15
-दूसरा हाफ शुरू।
-पहले हाफ तक तेलुगु के लिए नीलेश सालुंके ने सबसे ज्यादा 5 अंक लिए।
–पहले हाफ तक तेलुगु के पास 3 अंक की लीड।
–बंगाल वॉरियर्स मैच के 18वें मिनट ऑलआउट। तेलुगु 15, बंगाल 11
-तेलुगु की पिछली 6 रेड में नीलेश ने 2 अंक लिए हैं। बंगाल 10, तेलुगु 12
-नीलेश सालुंके ने सुरजीत का रेड में शिकार किया। बंगाल 9, तेलुगु 11
-डू ऑर डाई रेड में विशाल भारद्वाज ने मनिंदर सिंह को टैकल किया। बंगाल 9, तेलुगु 10
-मैच के 15वें मिनट मुकाबला 9-9 की बराबरी पर।
-रोहित राणा ने विनोद कुमार को टैकल किया। बंगाल 7, तेलुगु 9
-जैंग कुन ली फिलहाल कोर्ट से बाहर हैं। पहला हाफ शुरू हुए 12 मिनट हो चुके हैं।
-मोहसेन डू ऑर डाई रेड में सुपर टैकल। बंगाल ने दो अंक जुटाए। तेलुगु 8, बंगाल 7
-निलेश सालुंके रेड में 3 अंक जुटा चुके हैं। तेलुगु के पास 2 अंक की लीड।
-डू ऑर डाई रेड में मोहसेन ने योंग को आउट किया। बंगाल 5, तेलुगु 7
-राहुल चौधरी ने मनिंदर को एंकल होल्ड किया। बंगाल 4, तेलुगु 6
-नीलेश सालुंके ने योंग को आउट किया। बंगाल 4, तेलुगु 5
-जैंग कुन ली ने सोमवीर को टच किया। बंगाल 4, तेलुगु 2
-शुरुआत 3 मिनट तक मैच में बेहद तेजी दिखी। तेलुगु ने 2, जबकि बंगाल ने 3 अंक जुटाए।
-जैंग कुन ली ने भी बोनस लिया। बंगाल 2, तेलुगु 1
-मनिंदर के इस सीजन 95 रेड प्वाइंट हैं। उन्होंने अपनी पहली ही रेड में बोनस अंक लिया।
–बंगाल ने टॉस जीतकर कोर्ट चुना।
-मनिंदर सिंह बंगाल के लिए बेहतरीन रेड की भूमिका निभा रहे हैं।
-तेलुगु अपने कप्तान राहुल चौधरी पर सबसे अधिक निर्भर नजर आई है।
-बंगाल- T, L, L, W, T, W, W,W, T, W, T, L, L, W, W
-तेलुगु टाइटंस का अब तक का सफर – W, L, W, L, W, L, L, T, L, L, L, L, L, W
बंगाल वॉरियर्स :
रेडर – दीपक नरवाल, मनिंदर सिंह, विनोद कुमार, विजेंदर, वजीर सिंह, आमेर मंडोल, राहुल कुमार
डिफेंडर – संदीप मलिक, शशांक वानखेड़े, सुरजीत सिंह, योंग चैंग कू, भूपेंदर सिंह
ऑलराउंडर – रन सिंह, रविंदर, रमेश कुमावत, श्रीकांत तेवतिया, विकाश, जैन कुन ली
तेलुगु टाइटंस :
रेडर – अथुल एमएस, मोहसेन जाफरी, मुनीश, नीलेश सालुंके, विकास, विकास कुमार, विक्रांत, विनोथ कुमार
डिफेंडर – अमित सिंह चिल्लर, फरहद रहीमी, रोहित राणा, सोमबीर, विनोद कुमार
ऑलराउंडर – राकेश कुमार, विशाल भारद्वाज, राहुल चौधरी

