प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सीजन-5 में दंबग दिल्ली की हार का सिलसिल जारी है। मंगलवार को उसे गुजरात फॉर्च्यून जाएंट्स ने एकतरफा मुकाबले में 20 अंकों के अंतर से मात दी। जवाहर लाल नेहरू इंडोर स्टेडियम में खेले गए इस मैच में गुजरात ने दिल्ली को 42-22 के अंतर से हराया। गुजरात के लिए उसके स्टार रेडर और युवा खिलाड़ी सचिन तंवर ने सबसे ज्यादा 11 अंक लिए। चंद्रन रंजीत ने नौ अंक जुटाए। दिल्ली की तरफ से ईरानी खिलाड़ी अबू फजल ने सर्वाधिक सात अंक लिए।

दिल्ली मैच की शुरुआत से ही कहीं नहीं दिख रही थी। इस सीजन में सबसे मजबूत डिफेंस वाली टीम गुजरात ने उसे कभी मैच में बराबरी करने तक का मौका नहीं दिया। गुजरात ने पांचवें मिनट तक ही 8-1 से बढ़त ले ली थी। दिल्ली इसके बाद दबाव में आ गई और वापसी नहीं कर पाई। पहले हाफ का अंत गुजरात ने 27-9 के स्कोर के साथ किया।

दूसरे हाफ में हालांकि दिल्ली ने अपने खेल में सुधार किया लेकिन वह गुजरात के खेल के स्तर और अंकों के विशाल अंतर को पाटने वाला साबित नहीं हुआ। दिल्ली ने पहले हाफ की अपेक्षा गुजरात को दूसरे हाफ में कम अंक लेने दिए।

दूसरे हाफ में दिल्ली ने 13 अंक लिए जबकि गुजरात ने इस हाफ में 15 अंक हासिल किए। पहले हाफ में ली गई तीन गुनी बढ़त सही मायने में दिल्ली की हार का कारण बनी।

यहां पढ़ें दबंग दिल्ली vs गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स, Pro Kabaddi 2017 :

[show_kabbadi_matchcenter matchid=”391″]

गुजरात ने लगातार दिल्ली को तीसरा मैच हराया। गुजरात ने 42-22 से मैच जीता।

-महेंद्र राजूपत टैकल। गुजरात 41, दिल्ली 21

-33वें मिनट गुजरात 40, दिल्ली 17

-दिल्ली तीसरी बार ऑलआउट के मुहाने पर है। गुजरात 35, दिल्ली 14

-मैच के 29वें मिनट गुजरात 34, दबंग दिल्ली 12

-सुनील ने डबल थाई होल्ड के जरिए अंक लिया।

-डू ऑर डाई रेड में अबोफजल कामयाब। गुजरात 28, दिल्ली 11

-डू ऑर डाई रेड में चंद्रन रंजीत टैकल। दिल्ली 10, गुजरात 28

-गुजरात के किसी भी रेडर को अभी तक दिल्ली का डिफेंस आउट नहीं कर पाया है।

पहले हाफ तक गुजरात 27-9 से लीड में।

-सचिन ने रेड में स्वप्निल और विशाल को टच किया। गुजरात 27, दिल्ली 7

दिल्ली पहले ही हाफ में दूसरी बार ऑलआउट। गुजरात 24, दिल्ली 7

-15वें मिनट तक गुजरात के पास 12 अंक की लीड हो गई है। दिल्ली काफी हद तक पिछड़ चुका है। वहीं कप्तान मिराज शेख भी नहीं चल पा रहे हैं। गुजरात 18, दिल्ली 6

-राकेश नरवाल ने रेड में विशाल को टच किया। गुजरात के पास 10 अंक की लीड। दिल्ली 4, गुजरात 14

मैच के साढ़े सात मिनट में गुजरात ने दिल्ली को ऑलआउट कर दिया है। गुजरात 12, दिल्ली 3

-सतपाल बिना किसी स्ट्रगल के लॉबी में गए। दोनों टीमों के एक-एक अंक।

-चंद्रन रंजीत को टैकल की कोशिश में विशाल आउट। दिल्ली 1, गुजरात 6

-सचिन रेड में सफल। गुजरात को दूसरा अंक। दिल्ली अभी भी पहले अंक की तलाश में।

-चंद्रन रंजीत ने गुजरात के लिए पहला प्वाइंट जुटाया।

मिराज शेख ने टॉस जीतकर कोर्ट चुना।

-मिराज शेख आज के मैच में अपने 100 प्वाइंट्स पूरा कर सकते हैं।

-मैच शुरू होने में 10 मिनट का समय बाकी है। दर्शकों में काफी उत्साह दिख रहा है।

-गुजरात इस वक्त दमदार स्थिति में है।

गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स :

रेडर- अमित राठी, महेंद्र गणेश राजपूत, पवन कुमार शेरावक, राकेश नरवाल, सचिन, सुकेश हेगड़े, सुल्तान डांगे

डिफेंडर – अबोजर मोहाजेर मिघानी, सी कालिया अरासान, मनोज कुमार, प्रवेश भाईंसवाल, सुनील कुमार, विकास काले

ऑलराउंडर – महिपाल नरवाल, रोहित गुलिया, सियोंग रियोल किम

दबंग दिल्ली :

रेडर – अबोलफजल मगशोडलू महाली, आनंद पाटिल, रवि दलाल, रोहित बालियान, सूरज देसाईं, सुरेशु कुमार, विपिन मलिक

डिफेंडर – बाजीराव हेगड़े, नीलेश शिंदे, सुनील विशाल

ऑलराउंडर – चेतन एस, रूपेश तोमर, तपस पाल, विशाल, मिराज शेख