लंका प्रीमियर लीग (Lanka Premier League) 2021 के तीसरे मैच में कोलंबो स्टार्स (Colombo Stars) ने गालै ग्लैडिएटर्स (Galle Gladiators) को 4 विकेट से मात दी। कोलंबो स्टार्स की इस जीत में उसके कप्तान धनंजय डिसिल्वा (Dhananjaya de Silva) प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। हालांकि, पाकिस्तानी बिजनेसमैन नदीम उमर (Nadeem Omar) की टीम को हराने में दक्षिण अफ्रीकी मूल के नामीबियाई ऑलराउंडर डेविड वीस के योगदान को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।
डेविड वीस ने पहले 2 ओवर में 16 रन देकर एक विकेट लिया। बाद में 2 छक्के की मदद से 16 गेंद में 22 रन ठोककर टीम की जीत की राह आसान की। उनकी इस प्रदर्शन की मदद से कोलंबो स्टार्स ने टूर्नामेंट के इस सीजन में जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की।
उसे इस जीत से 2 अंक मिले। वह पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है। दाम्बुला जॉयट्स और गाले ग्लैडिएटर्स के भी 2-2 अंक हैं। हालांकि, नेट रनरेट के आधार पर दाम्बुला पहले और गाले दूसरे नंबर पर है।
श्रीलंका की राजधानी कोलंबो (Colombo) स्थित आर प्रेमदासा स्टेडियम (R.Premadasa Stadium) में 6 दिसंबर की रात में खेले गए इस मैच में गाले ग्लैडिएटर्स ने टॉस जीता और बल्लेबाजी का फैसला किया।
उसका यह फैसला सही साबित नहीं हुआ और वह 20 ओवर में 8 विकेट पर 116 रन ही बना पाई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलंबो स्टार्स ने 17.3 ओवर में 6 विकेट पर 117 रन बना मैच अपने नाम कर लिया।
गाले ग्लैडिएटर्स की ओर से ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज बेन डंक (Ben Dunk) ने सबसे ज्यादा 38 रन बनाए। उन्होंने 25 गेंद की अपनी पारी में 4 चौके और एक छक्का लगाया।
उनके अलावा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में विराट कोहली की अगुआई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर का हिस्सा रहे इसरू उडाना ने नाबाद 25, भारतवंशी क्रिकेटर समित पटेल ने 14 और अफगानिस्तान के नूर अहमद ने 11 रन का योगदान दिया। इन चारों के अलावा गाले ग्लैडिएटर्स का कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाया।
कोलंबो स्टार्स की की शुरुआत भी खराब रही। उसने 20 गेंद के भीतर अपने 3 बल्लेबाज खो दिए थे, तब टीम के खाते में सिर्फ 25 रन ही जुड़े थे। इसके बाद कप्तान धनंजय डिसिल्वा ने पहले शेरफेन रदरफोर्ड फिर दिनेश चांडीमल के साथ क्रमशः 20 और 27 रन की साझेदारियां की।
रदरफोर्ड ने 10 रन बनाए। चांडीमल 27 गेंद में 26 रन बनाकर नाबाद रहे। डेविड वीस जब पवेलियन लौटे तब टीम को जीत के लिए 23 गेंद में 13 रन की जरुरत थी। डेविड वीस कोलंबो स्टार्स की ओर से सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने खासकर श्रीलंकाई बॉलर पुलिना थरंगा की गेंदों की जमकर बखिया उधेड़ी। नुवान तुषारा ने 26 और पुलिना थरंगा ने 31 रन देकर 2-2 विकेट झटके।