Lanka Premier League, Colombo Stars vs Jaffna Kings: लंका प्रीमियर लीग (Lanka Premier League) में जाफना किंग्स (Jaffna Kings) ने कोलंबो स्टार्स (Colombo Stars) को हराकर टूर्नामेंट में जीत का चौका लगा दिया है। जाफना किंग्स (Jaffna Kings) के तरफ से शोएब मलिक (Shoaib Malik) खेलते है और उनकी टीम चार जीत के साथ अंकतालिका में पहले स्थान पर है। कोलंबो स्टार्स (Colombo Stars) के लिए टीम के कप्तान और श्रीलंका (Sri Lanka) के दिग्गज ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज (Angelo Mathews) ने लगभग 200 के स्ट्राइक रेट से 38 गेंदों में 73 रन बनाए। एंजेलो मैथ्यूज (Angelo Mathews) की शानदार पारी के बावजूद कोलंबो स्टार्स को 6 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
जाफना किंग्स ने जीता मुकाबला (Jaffna Kings won the match)
पल्लेकेली में सोमवार 12 दिसंबर को खेले गए लंका प्रीमियर लीग के 10वें मैच में जाफना किंग्स ने कोलंबो स्टार्स को सिर्फ 6 रनों के करीबी अंतर से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए जाफना ने 5 विकेट खोकर 178 का स्कोर बनाया। जाफना किंग्स के लिए गुरबाज ने 17, अविष्का फर्नांडो ने 32, शोएब मलिक ने 35 और थिसारा पेरेरा ने 29 रनों की पारी खेली।
एंजेलो मैथ्यूज की कोशिश नाकाम (Angelo Mathews’s attempt failed)
जवाब में लक्ष्या का पीछा करने उतरी कोलंबो स्टार्स की टीम 20 ओवर में 172 रन ही बना सकी और मुकाबले को 6 रनों से गंवा दिया। लंबो की शुरुआत बेहद खराब रही। जाफना के गेंदबाजों ने कोलंबो के बल्लेबाजों को टिकने का मौका ही नहीं दिया और 13वें ओवर तक सिर्फ 67 रन पर 7 विकेट गिर गए। इसके बाद टीम की जीत की उम्मीद लगभग खत्म हो गई थी। लेकिन कोलंबो स्टार्स के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज के इरादे ही कुछ अलग थी।
मैथ्यूज का अच्छा साथ पेसर बैनी हॉवेल ने दिया। इस इंग्लिश ऑलराउंडर ने भी तूफानी बल्लेबाजी की और 20 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्कों की मदद से 43 रन बनाए, लेकिन आखिरी ओवर की पहली गेंद पर आउट हो गए और कोलंबो को हार का सामना करना पड़ा।