इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ओली स्टोन ने मैनचेस्टर के एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर 3 जुलाई 2022 की रात गेंदबाजी से कहर बरपाया। उन्होंने 4 ओवर में 21 देकर 4 विकेट लिए। हालांकि, इसके बावजूद उनकी टीम वारविकशायर (Warwickshire) को हार झेलनी पड़ी। वहीं, इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 में गदर मचाने वाले सिंगापुर-ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर टिम डेविड की टीम लंकाशायर (Lancashire) ने 3 मैच बाद जीत का स्वाद चखा। इसके साथ ही उसने टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में भी जगह बनाई।
टिम डेविड आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे। उन्होंने 8 मैच में बल्लेबाजी करने का मौका मिला। इसमें उन्होंने 37.20 के औसत और 216.27 के स्ट्राइक रेट से 186 रन बनाए। यह आईपीएल 2022 में 5 या उससे ज्यादा मैच खेलने वाल बल्लेबाजों का सबसे ज्यादा स्ट्राइक है।
हालांकि, टिम डेविड वारविकशायर के खिलाफ मैच में 8 गेंद में 12 रन ही बना पाए। वारविकशायर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। उसने 20 ओवर में 8 विकेट पर 168 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी लंकाशायर ने 19.3 ओवर में 8 विकेट पर 169 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।
कर्लोस ब्रैथवेट की अगुआई वाली वारविकशायर की ओर से पॉल स्टर्लिंग ने 12, एडम होस ने 39 गेंद में 50, क्रिस बेंजामिन ने 26 गेंद में 35 और डैन मूसले ने 20 गेंद में 41 रन बनाए। लंकाशायर की ओर से विकेटकीपर फिलिप साल्ट ने 28 गेंद में 33, कप्तान डेन विलास ने 21 गेंद में 42, ल्यूक वेल्स ने 24 गेंद में 26 और टॉम हर्टले ने 9 गेंद में 19 रन बनाए।
लंकाशायर को इससे पहले 19 जून 2022 को जीत मिली थी। तब उसने नॉटिंघमशायर को 6 विकेट से हराया था। इसके बाद 23 जून को डरहम के खिलाफ होने वाला मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था। लंकाशायर को 24 जून को डर्बीशायर के खिलाफ 5 रन से हार झेलनी पड़ी थी।
वहीं, एक जुलाई को वॉरेस्टरशायर के खिलाफ मैच भी उसने 29 रन से गंवा दिया था। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने 3 जुलाई 2022 को टी20 ब्लास्ट 2022 के क्वार्टर फाइनल मुकाबलों का भी शेड्यूल जारी किया। नीचे आप शेड्यूल देख सकते हैं।
ये है क्वार्टर फाइनल मुकाबलों का शेड्यूल
- पहला क्वार्टर फाइनल: बुधवार, 6 जुलाई 2022: सरे बनाम यॉर्कशायर (केनिंग्टन ओवल, लंदन, रात 11:00 बजे से (भारतीय समयानुसार)
- दूसरा क्वार्टर फाइनल: गुरुवार, 7 जुलाई 2022: बर्मिंघम बनाम हैम्पशायर हॉक्स (एजबेस्टन, बर्मिंघम, रात 11:00 बजे से (भारतीय समयानुसार)
- तीसरा क्वार्टर फाइनल: शुक्रवार, 8 जुलाई 2022: लंकाशायर बनाम एसेक्स (एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर, रात 11:00 बजे से (भारतीय समयानुसार)
- चौथा क्वार्टर फाइनल: शनिवार 9 जुलाई 2022: समरसेट बनाम डर्बीशायर (कूपर एसोसिएट्स काउंटी ग्राउंड, टाटन, रात 11:00 बजे से (भारतीय समयानुसार)