Lalit Modi Slams Trolls After Post With Sushmita Sen: ललित मोदी ने इस सप्ताह की शुरुआत में पुष्टि कि वह सुष्मिता सेन को डेट कर रहे हैं। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के संस्थापक और पहले कमिश्नर ने सुष्मिता सेन के साथ तस्वीरें साझा करके चौंका दिया। हालांकि, ललित मोदी को उनके रिश्ते की घोषणा करते हुए ट्विटर पर अभिनेत्री के पैरोडी अकाउंट को टैग करने के लिए ट्रोल किया गया।

कई सोशल मीडिया यूजर्स ने लिखा कि ललित मोदी को पोस्ट शेयर करने से पहले थोड़े फैक्ट चेक करने चाहिए थे। ‘वह एक कॉलेज के बच्चे की तरह व्यवहार कर रहे हैं, जो पहली बार रिश्ते में आया है।’ ‘वह अपना उत्साह छिपा नहीं पा रहे हैं।’ ‘वह हर इंसान को बताना चाहते हैं कि उनकी एक गर्लफ्रेंडहै।’ ‘चलो वे खुश रहें, यह उनका जीवन है।’ कुछ इस तरह के ट्वीट किए गए।

अब ललित मोदी ने इंस्टाग्राम और ट्विटर पर ऐसे लोगों को जवाब दिया और सवाल भी किए? उन्होंने सुष्मिता, दिवंगत पत्नी मीनल मोदी, बेटी आलिया मोदी, नेल्सन मंडेला, दलाई लामा, नरेंद्र मोदी, अमित शाह, जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी के साथ वाली तस्वीरें शेयर कीं। साथ ही एक लंबा नोट भी शेयर किया।

ललित मोदी ने लिखा, ‘गलत तरीके से टैग करने के लिए मीडिया मुझे ट्रोल करने के लिए इतना जुनूनी क्यों है। क्या कोई समझा सकता है- मैंने इंस्टा पर पिक्स शेयर की थीं- और टैग सही है। मुझे लगता है कि हम अब भी मध्य युग में जी रहे हैं कि 2 लोग दोस्त नहीं हो सकते हैं और फिर अगर केमिस्ट्री सही है और समय अच्छा है- जादू हो सकता है।’

उन्होंने मीडिया के एक निश्चित वर्ग पर नासमझ रिपोर्टिंग करने का आरोप लगाया और कटाक्ष किया। उन्होंने लिखा, ‘मुझे लगता है कि हर पत्रकार वहां अर्नब गोस्वामी बनने की पूरी कोशिश कर रहा है। मेरी सलाह है कि जियो और दूसरों को जीने दो। सही समाचार लिखें- #donaldtrump स्टाइल #Fakenews की तरह नहीं।’

ललित मोदी ने लिखा, ‘अगर आप नहीं जानते हैं तो मैं बता दूं कि मीनल मोदी मेरी मां की दोस्त नहीं थीं। यह गॉसिप निहित स्वार्थ के तहत फैलाई गई थी। इस केकड़े की मानसिकता से बाहर निकलने का समय आ गया है- आशा है कि आप इसका मतलब जानते हैं।’

उन्होंने लिखा, ‘जब कोई सफल हो या अच्छा करे या अपने देश के लिए अच्छा करे तो उसकी खुशी मनाएं। मुझे गर्व है और आप सब भी कर सकते हैं। आप मुझे ‘भगोड़ा’ कहते हैं- आपसे विनती है कि मुझे बताएं कि किस अदालत ने मुझे ‘कभी दोषी’ ठहराया है। मैं आपको कुछ नहीं कहूंगा।’

ललित मोदी ने IPL की ओर इशारा करते हुए लिखा, ‘मेरी तरह दूसरा इंसान बताओ, जिसने मेरी तरह बनाया हो और हमारे राष्ट्र को ऐसा उपहार दिया हो। हर कोई जानता है कि भारत में कारोबार करना कितना मुश्किल है। जैसा कि मैंने 2008 में कहा था- @iplt20- पर मंदी का असर नहीं पड़ेगा तब सब हंसे थे।’

उन्होंने लिखा, ‘अब कौन हंस रहा है। क्योंकि हर कोई जानता है कि यह सब मैंने अकेले किया। @official_bcci में से किसी ने भी कुछ नहीं किया। सब 500 डॉलर (करीब 40 हजार रुपए) रोजाना के टीए-डीए (TA-DA) के लिए आए।’

उन्होंने आगे लिखा, ‘और सब जानते हैं कि आज कुछ ऐसा बना है जो हमारे देश को जोड़ता है और मेरे खेल का आनंद लेता है। क्या आपको लगता है कि मुझे भगोड़ा कहने की मैं परवाह करता हूं- नहीं। मैं एक ‘डायमंड स्पून’ के साथ पैदा हुआ, मैंने न रिश्वत ली और न ही कभी इसकी जरूरत पड़ी।’

ललित ने लिखा, ‘मैं #raibahadurgujarmalmodi का सबसे बड़ा पोता हूं, मैंने पैसे बनाए हैं, लिए नहीं हैं। और विशेष रूप से जनता का पैसा। कभी सरकार की मदद नहीं ली। आपके जागने का समय है- मैं जब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) में शामिल हुआ तो बैंक में 40 करोड़ रुपए थे।’

ललित मोदी ने लिखा, ‘मैं 29 नवंबर 2005 को अपने जन्मदिन पर शामिल हुआ था। सोचिए जब मैं बैन हुआ तो बैंक में क्या था- 47,680 करोड़ रुपए (करीब 17 बिलियन अमेरिकी डॉलर)। किसी ने भी मदद की, नहीं। उन्हें यह भी पता नहीं था कि कहां से शुरू करें। धिक्कार है नकली मीडिया पर। अब वे हीरो बनते हैं।’