Hardik Pandya birthday: भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या 11 अक्टूबर को 31 साल के हो गए। हार्दिक पांड्या को उनके जन्मदिन पर कई लोगों ने विश किया, लेकिन उनके भाई क्रुणाल पांड्या ने उन्हें अलग अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी। क्रुणाल पांड्या ने अपने इंस्टा अकाउंट पर एक छोटा सा वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने कई ऐसी तस्वीरें थीं जिसे शायद की क्रिकेट फैंस ने देखा हो।
क्रुणाल पांड्या ने भाई हार्दिक को दी जन्मदिन की बधाई
क्रुणाल पांड्या ने जो तस्वीरें शेयर की है उसमें वो और उनके भाई हार्दिक पांड्या की बचपन की तस्वीरें नजर आ रही हैं। एक तस्वीर में दोनों भाई अपने पिता के साथ भी नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में क्रुणाल ने खुद और हार्दिक को सूरमा-भोपाली भी कहा। इस वीडियों में कुछ तस्वीरें ऐसी हैं जिसमें दोनों भाई एक साथ नजर आ रहे हैं। वहीं क्रुणाल अपने फोन में रखी हुई कुछ तस्वीरों को भी दिखाते हुए नजर आ रहे हैं।
इसी वीडियो को शेयर करते हुए क्रुणाल पांड्या ने लिखा कि जन्मदिन मुबारक हो मेरे बच्चू। मैं तुम्हें जीवन में वह सब पाने की कामना करता हूँ जो तुम चाहते हो। मुझे इस बात पर गर्व है कि तुमने इतने कम समय में जीवन में जो हासिल किया है और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि तुम एक इंसान के रूप में कैसे विकसित हुए हो जो हमेशा बेस्ट प्राथमिकता रही है। तुम एक बेहतरीन इंसान हो और मेरे व परिवार के लिए एक प्यारे इंसान हो। अपने कामों से हमेशा की तरह सबको प्रेरित करते रहो। एक बार फिर जन्मदिन मुबारक हो मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं।