वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन भारत में 5 अक्टूबर से किया जाएगा। एक बार फिर से भारत के पास साल 2011 के बाद वनडे वर्ल्ड कप जीतने का अपनी धरती पर बेहतरीन मौका है। वैसे भी टीम इंडिया ने पिछले 10 साल से कोई भी आईसीसी खिताब नहीं जीता है और रोहित शर्मा के पास इस लंबे इंतजार को खत्म करने का बेहतरीन मौका है। भारत में आयोजित होने वाले इस वनडे वर्ल्ड कप में स्पिनर की भूमिका अहम होने वाली है और इस बात को हर टीम अच्छे से जानती है। यानी हर टीम को कोशिश होगी कि वो अपने बेहतरीन स्पिनर को मैदान पर उतारें और भारत के साथ भी ऐसी ही स्थिति रहने वाली है।

अब टीम इंडिया अपने प्लेइंग इलेवन में किस स्पिनर को शामिल करे जिससे कि उसे फायदा हो यह गंभीर चिंता कि विषय है क्योंकि भारत के पास देखा जाए तो वनडे प्रारूप में स्पिन का ज्यादा विकल्प है नहीं। इसमें कोई शक नहीं है कि प्लेइंग इलेवन में स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा जरूर होंगे जो स्पिनर की भूमिका निभाएंगे, लेकिन टीम में दूसरा स्पिनर कुलदीप यादव या युजवेंद्र चहल में कौन होगा इसके बारे में टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने बताया। उन्होंने बताया कि प्लेइंग इलेवन में किस स्पिनर को शामिल करना भारतीय टीम के लिए फायदेमंद होगा।

संजय मांजरेकर ने ईएसपीएन क्रिकइंफो के साथ बात की और उनसे पूछा गया कि क्या प्लेइंग इलेवन में चहल और कुलदीप को शामिल करना टीम इंडिया के लिए कैसा रहेगा। इसका जबाव देते हुए मांजरेकर ने कहा कि ये सही स्थिति नहीं होगी और भारत को कुलदीप यादव के साथ जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि दो रिस्ट स्पिनर के साथ मैदान पर उतरना मेरे हिसाब से सही नहीं होगा। ऐसा तभी हो सकता है जब विरोधी टीम रिस्ट स्पिनर को खेलने में कमजोर हो, लेकिन ऐसा होने की संभावना काफी कम है। मुझे ऐसा लगता है कि चहल प्लेइंग इलेवन में हो सकते हैं, लेकिन मुझे लगता है कि वनडे प्रारूप के लिए कुलदीप यादव ज्यादा सही होंगे। मैं यहां पर थोड़ा तकनीकी पहलू के बारे में बात करूंगा कि आपको ऐसे वक्त पर विकेट की जरूरत होगी जब बल्लेबाज पुश कर रहे हों ना कि बड़े शॉट लगा रहे हों।

मांजरेकर ने आगे कहा कि टी20 क्रिकेट में आपने अक्सर देखा होगा कि स्पिनर को किस तरह से विकेट मिलता है, लेकिन वनडे क्रिकेट में बात थोड़ी अलग हो जाती है। इस प्रारूप में आप ज्यादा पुश करते हैं और ऐसी स्थिति में जो गेंदबाज आपके लिए ज्यादा विकेट निकाल सकता है वो कुलदीप यादव हैं। मैं कुलदीप यादव को वनडे के लिए अपनी पहली पसंद के रूप में प्लेइंग इलेवन में रखूंगा और फिर किसी अन्य गेंदबाज को जगह दूंगा।