भारतीय क्रिकेट टीम के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव समय के साथ-साथ सफलता के शिखर पर चढ़ते जा रहे हैं। कुलदीप की गेंदबाजी को समझना किसी पहेली से कम नहीं। अपनी फिरकी गेंदबाजी से इस चाइनामैन ने क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में अपनी अलग ही छाप छोड़ी है। कुलदीप ने हालही में बताया कि आईपीएल के दौरान वे नेट्स पर ज्यादा गेंदबाजी नहीं करते। इतना ही नहीं इसे कुलदीप ने अपनी सफलता बताया है। अब आप हैरान होंगे की कोई गेंदबाज नेट्स में गेंदबाजी नहीं करने को अपनी सफलता कैसे बता सकता है। दरअसल आईपीएल में कुलदीप कोलकाता नाइट राइडर से खेलते हैं। केकेआर में कुलदीप के साथ अलग-अलग देशों के बहुत से दिग्गज साथ खेलते हैं और कुलदीप नहीं चाहते की उनके साथ खेलने वाले विदेशी बल्लेबाज उनकी गेंदबाजी को समझें।

ईएसपीएन क्रिकइंफो को दिए बयान में कुलदीप ने कहा, “आईपीएल के दौराम मैं नेट में ज्यादा गेंदबाजी नहीं करता। इसके पीछे वजह है की में दूसरे बल्लेबाजों को अपनी गेंदबाजी के ज्यादा सुराग नहीं देना चाहता।” कुलदीप ने कहा “भारतीय टीम के साथ मैं नेट्स में गेंदबाजी करता हूं लेकिन उसके अलावा मैं ड्रिल्स करता हूं और सिंगल विकेट के साथ गेंदबाजी करता हूं।” कुलदीप ने बताया वे आईपीएल के दौरान नेट्स पर मुश्किल से पांच ओवर भी नहीं करते। वे खली स्टंप पर गेंदबाजी करते हैं। अपनी गेंदबाजी ड्रिल और तैयारी के बारे कुलदीप ने कहा, “मैं मैदान पर काफी सोचता हूं, जब मैं खेल नहीं रहा होता हूं तब भी मानसिक रूप से मैदान में होता हूं। जाहिर है कि मैं बल्लेबाज की ताकत और कमजोरी को पकड़ने के लिए वीडियोज देखता हूं लेकिन मैं ये नहीं सोचता कि अगर मैं वहां गेंद करूंगा तो शॉट पड़ेगा।”

कुलदीप ने अपने कोच कपिल पांडे के बारे में बात करते हुए कहा “मेरे करियर की शुरुआत से ही कोच ने मुझे विकेट के बीच में गेंदबाजी करने को कहा। कोच कहते थे बल्लेबाज को छक्का मारने का मौका दो। इसलिए शुरुआत से ही वो डर मेरे अंदर से निकल गया। अगर आप इस डर को पीछे छोड़कर केवल विकेट लेने की नहीं सोचते हैं तो आप अच्छे स्पिनर नहीं बन सकते हैं।” कुलदीप ने चहल के बारे में बात करते हुए कहा “वनडे क्रिकेट में बीच के ओवर बहुत अहम होते हैं। अगर आप बल्लेबाज पर अटैक नहीं करेंगे तो बाद में बल्लेबाज आप पर भारी पड़ सकता है। इसलिए बीच के ओवरों में विकेट लेना बहुत जरुरी होता है और मैं और चहल यही करते हैं।” बता दें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 मार्च से शुरू होने वाली पांच मैचों की वनडे सीरीज में कुलदीप भारत के लिए खेलते नज़र आएंगे। इस सीरीज का पहला मैच हैदराबाद में खेला जाएगा।