चंडीगढ़ में कृष्णा खेतान मेमोरियल ऑल इंडिया जूनियर रैंकिंग प्राइज मनी टूर्नामेंट का सोमवार को समापन हुआ। एक्सप्रेस शटल क्लब ट्रस्ट द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट में कई युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिला। सेक्टर तीन के ताऊ देवी लाल स्पोर्ट्स कॉम्पलैक्स में अलग-अलग आई वर्ग के विजेताओं को सम्मानित किया गया।
अनमोल खरब ने जीते दो टाइटल
मदुरई के रहने वाले प्रणव राम ने अंडर 19 टाइटल जीता। फाइनल में उनका सामना मिजोरम के लाथाजुअला एच से हुआ। राम मुकाबले में 21-15, 11-2 से आगे चल रहे थे तभी लालथाजुआला ने नाम वापस लेने का फैसला कर लिया। राम को श्रीमती कृष्णा खेतान मेमोरियल ट्रॉफी दी गई। हरियाणा की अनमोल खरब के लिए यह डबल खुशी का मौका रहा। उन्होंने पहले तेंलगाना की वेनाला के साथ मिलकर गर्ल्स डबल्स टाइटल जीता। यह दोनों का पहला डबल्स टाइटल था। वहीं सिंगल्स वर्ग में उन्होंने पंजाब की तनवी शर्मा को मात दी।
मयंक-संस्कार को मिली अनंत गोयनका ट्रॉफी
बॉयस डबल्स का टाइटल हरियाणा के मयंक राणा और जोधपुर के संस्कार सरावत के नाम रहा। 17 साल के इन खिलाड़ियों ने फाइनल में रोहन अनानदास और राहुल द्रविड़ की जोड़ी कोइ मात दी। डबल्स टाइटल के साथ-साथ इन्हें अनंत गोयनका ट्रॉफी भी दी गई। साशा गोयनका ट्रॉफी मिक्स्ड डबल्स टाइटल जीतने वाले प्रवानधिका आर और भरत संजाई को दी गई।
पीवी सिंधु और साइना भी जीत चुकी हैं खिताब
चंडीगढ़ के युवा खिलाड़ी रिजुल सैनी ने एन हरिदास रॉलिंग ट्रॉफी जीती। उन्हें बेस्ट प्लेयर (गर्ल्स) चुना गया। वहीं लड़कों में मिजोरम के लालथाजुआला को बेस्ट बॉय चुना गया और अय्यप्पा ट्रॉफी दी गई। कई सीनियर खिलाड़ियों ने भी इस प्रतियोगिता में खिताब जीते हैं। ओलंपिक की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट साइना नेहवाल ने साल 2005 में और पीवी सिंधु ने साल 2010 में यहां लड़कियों का सिंगल्स टाइटल जीता था। यह टाइटल सबसे पहले पीवीवी लक्ष्मी ने जीता था जो कि अब नेशनल कोच पुलेला गोपीचंद की पत्नी हैं।