सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय जोड़ी कोरिया ओपन सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष युगल के फाइनल में पहुंच गई है। सात्विक और चिराग का सामना चीन के वेई केंग लियांग और चांग वांग की दूसरी वरीय जोड़ी से से था जो कि 2021 की विश्व चैम्पियन हैं। भारतीय जोड़ी ने यह मैच 21-15, 24-22 से अपने नाम किया और पहली बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई। यह जोड़ी इंडोनेशिया ओपन जीतने का बाद पहली बार टूर्नामेंट में उतरी।

सेमीफाइनल में हासिल की थी सीधी जीत

इससे पहले भारतीय जोड़ी ने क्वार्टरफाइनल में जापान के ताकुरो होकी और युगो कोबायाशी को सीधे गेम में हराया था। तीसरी वरीय भारतीय जोड़ी ने महज 40 मिनट में जीत हासिल की। दुनिया की तीसरे नंबर की जोड़ी ने पांचवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी को 21-14 21-17 से शिकस्त दी। थी। कोरिया ओपन में भारतीय चुनौती केवल इन दोनों खिलाड़ियों पर ही निर्भर है।

प्रणॉय दूसरे दौर में हो गए थे बाहर

भारतीय बैडमिंटन स्टार एचएस प्रणॉय गुरुवार को दूसरे दौर का मैच हांगकांग के ली चेउक यियू से हारकर कोरिया ओपन सुपर 500 टूर्नामेंट से बाहर हो गए। टूर्नामेंट में पांचवीं वरीयता प्राप्त और विश्व के 10वें नंबर के खिलाड़ी प्रणय को एक घंटे और छह मिनट तक चले कड़े मुकाबले में अपने से आठ स्थान नीचे रैंकिंग वाले प्रतिद्वंद्वी से 15-21, 21-19, 18-21 से हार का सामना करना पड़ा।

प्रियांशु राजावत को कड़े मैच में मिली हार

पुरुष सिंगल्स के एक अन्य मैच में प्रियांशु राजावत ने दुनिया के चौथे नंबर के खिलाड़ी और शीर्ष वरीयता प्राप्त जापान के कोडाई नाराओका को कड़ी टक्कर दी लेकिन आखिर में वह एक घंटे 22 मिनट तक चले दूसरे दौर के मैच में 14-21 21-18 17-21 से हार गए। त्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद की भारतीय महिला युगल जोड़ी दक्षिण कोरिया की ना हा बेक और ही सो ली की दूसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी को कोई चुनौती नहीं दे पाई और 33 मिनट तक चले दूसरे दौर के मैच में 11-21, 4-21 से हार गईं।