IPL 2022 KKR vs PBKS: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 का 8वां मैच एक अप्रैल की रात मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया। इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हराया।

कोलकाता नाइट राइडर्स ने कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स 18.2 ओवर में 137 रन पर ऑलआउट हो गई। कोलकाता नाइट राइडर्स ने 14.3 ओवर में 4 विकेट पर 141 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ ही कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल 2022 की पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर पहुंच गई।

केकेआर के अब 3 मैच में 4 अंक हो गए हैं। पूरी पॉइंट्स टेबल देखने के लिए यहां क्लिक करें। केकेआर की ओर से आंद्रे रसेल ने 2 चौके और 8 छक्के की मदद से 31 गेंद में नाबाद 70 रन बनाए। रसेल ने 26 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया था। उनका आईपीएल में यह 10वां अर्धशतक है।

इतने रन बनाने के बाद रसेल ने आईपीएल 2022 की ऑरेज कैप भी अपने नाम की। केकेआर के सैम बिलिंग्स एक चौके और एक छक्के की मदद से 23 गेंद में 24 रन बनाकर नाबाद रहे। रसेल और बिलिंग्स ने पांचवें विकेट के लिए 90 रन की नाबाद साझेदारी की।

उमेश यादव ने ‘पचासा’ ठोका, बेस्ट प्रदर्शन भी किया; नरेन ने तोड़ा ब्रावो का रिकॉर्ड

इससे पहले केकेआर की ओर से उमेश यादव ने 23 रन देकर 4 विकेट लिए। टिम साउदी ने 36 रन देकर 2 विकेट चटकाए। शिवम मावी, सुनील नरेन भी क्रमशः 39 और 23 रन देकर एक-एक विकेट लेने में सफल रहे।

IPL 2022: यहां देखिए मुंबई और राजस्थान तथा गुजरात और दिल्ली के बीच मैच की संभावित प्लेइंग 11

आंद्रे रसेल ने 2 गेंद में बिना कोई रन दिए एक विकेट लिया। पंजाब की ओर से भानुका सर्वोच्च स्कोरर रहे। उन्होंने 9 गेंद में 31 रन बनाए। कगिसो रबाडा 16 गेंद में 25 रन बनाकर आउट हुए। धवन 16, लिविंगस्टोन 19, राज बावा 11, हरप्रीत बराड़ 14 रन बनाकर आउट हुए।

टॉस के बाद श्रेयस अय्यर ने बताया कि उन्होंने अपनी गेंदबाजी विगाभ को मजबूत करने के लिए शेल्डन जैक्सन की जगह शिवम मावी को टीम में शामिल किया है। पंजाब किंग्स में संदीप शर्मा की जगह कगिसो रबाडा प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हैं।

Match Ended

Indian Premier League, 2022

Kolkata Knight Riders 
141/4 (14.3)

vs

Punjab Kings  
137 (18.2)

Match Ended ( Day – Match 8 )
Kolkata Knight Riders beat Punjab Kings by 6 wickets

Live Updates

IPL 2022, KKR vs PBKS Live Score: पंजाब किंग्स के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स का पलड़ा भारी रहा है।

19:05 (IST) 1 Apr 2022
ये है कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन

कोलकाता नाइट राइडर्स: अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा, श्रेयस अय्यर (कप्तान), सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, टिम साउदी, उमेश यादव, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती।

18:57 (IST) 1 Apr 2022
KKR vs PBKS Live Match Score: वानखेड़े में बेहतर है पंजाब किंग्स का प्रदर्शन

आंकड़े गंवाह हैं आईपीएल के इतिहास में कोलकाता नाइट राइडर्स पंजाब किंग्स के ऊपर हमेशा से हावी रहा है। हालांकि वानखेड़े के आंकड़े केकेआर के पक्ष में नहीं हैं। केकेआर के मुकाबले पंजाब किंग्स ने वानखेड़े में बेहतर प्रदर्शन किया है। केकेआर ने वानखेड़े में अब तक खेले कुल 12 में से 2 में हीजीत हासिल की है। पंजाब किंग्स ने यहां खेले कुल 14 में से 6 मैच अपने नाम किए हैं।

18:49 (IST) 1 Apr 2022
PBKS vs KKR Live Match Score: कगिसो रबाडा को पंजाब किंग्स की कैप मिली

तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा को पंजाब किंग्स की कैप मिली। इसका मतलब है कि आज वह पंजाब के लिए अपना डेब्यू करने जा रहे हैं। जॉनी बेयरस्टो वेस्टइंडीज से भारत पहुंच चुके हैं। वह अभी अपना क्वारंटीन पूरा कर रहे हैं। इस बीच वसीम जाफर ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से कहा कि कोलकाता को अगर पंजाब से पार पाना है तो दोनों अय्यर से उम्मीद से करनी होगी।

IPL 2022, KKR vs PBKS Live Score (आईपीएल लाइव क्रिकेट टुडे मैच स्कोर):इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 में कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स पहली बार आमने-सामने होंगे। ओवरऑल बात करें तो दोनों टीमों ने आईपीएल के इतिहास में एक-दूसरे के खिलाफ अब तक 29 मैच खेले हैं। इनमें से कोलकाता नाइट राइडर्स ने 19 और पंजाब किंग्स ने 10 मैच जीते हैं। भारत में दोनों के बीच 23 मैच खेले गए हैं। इनमें से केकेआर ने 17 मैच अपने नाम किए हैं, जबकि पंजाब किंग्स सिर्फ 6 मैच ही जीत पाई है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दोनों के बीच यह पहली भिड़ंत है। आखिरी पांच मुकाबलों की बात करें तो उसमें भी केकेआर का पलड़ा भारी है। आखिरी 5 में से केकेआर ने 3 और पंजाब ने 2 मैच जीते हैं।