वेस्टइंडीज की टीम अगले महीने यानी कि दिसंबर में भारत के दौरे पर आ रही है। जहां उसे टीम इंडिया के साथ तीन टी20 और वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। इससे पहले ही भारत को एक बड़ा झटका लगा है और उसके स्टार सलामी बल्लेबाज शिखर धवन चोट के चलते टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह टीम में संजू सैमसन को मौका जरूर मिला है लेकिन रोहित शर्मा के साथ कौन बतौर सलामी बल्लेबाज मैदान में उतरेगा इसको लेकर अटकलें जारी हैं।
इस सवाल का जवाब देते हुए पूर्व दिग्गज खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्मण ने केएल राहुल का नाम सुझाया है। इसके पीछे तर्क देते हुए लक्ष्मण ने कहा कि विराट की टी20 में वापसी हो गई है और केएल राहुल तीन नंबर पर अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। ऐसे में मेरा मानना है कि राहुल को रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरूआत करनी चाहिए। उनके पास ओपनिंग का अच्छा अनुभव है और मुश्किल परिस्थितियों में वो पारी को संभाल सकते हैं।
बता दें कि विश्वकप 2019 के दौरान भी जब शिखर धवन चोट के चलते बाहर हो गए थे तो पूरे टूर्नामेंट में केएल राहुल ने रोहित के साथ ओपनिंग की थी और कई बड़ी साझेदारी भी निभाई थी। 6 दिसंबर से टी20 सीरीज का आगाज होने जा रहा है। ये मुकाबला टी20 विश्वकप से पहले तैयारियों के लिहाज से भी काफी अहम होने वाला है। ऐसे में दोनों ही टीमें अपने खिलाड़ियों को आजमाने की कोशिश कर रही हैं।
